Joindia
क्राइममुंबई

BEST bus attacked by minor Mumbai: भांडुप में टंकर रोड पर नाबालिग ने लोहे की छड़ी से मचाया उत्पात, BEST बस और ऑटोरिक्शा पर हमला, कई घायल, पुलिस ने तुरंत दबोचा

FotoJet 17

जो इंडिया / मुंबई। भांडुप पश्चिम के टंकर रोड (Tanker Road, Bhandup West

Advertisement
) पर रविवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़के ने लोहे की छड़ी लेकर सड़क पर खड़ी BEST बस और दो ऑटोरिक्शाओं पर हमला बोल दिया। अचानक हुई इस घटना से सड़क पर यात्रियों और राहगीरों में भगदड़ मच गई। घटना रात करीब 9:30 बजे की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी लड़का पहले एक पानी के टैंकर पर चढ़ा और ड्राइवर से बहस करने लगा। इसके बाद उसने लोहे की छड़ी से BEST की बस (रूट 606) के शीशे तोड़े और ऑटोरिक्शा चालकों को धमकाया। इस हमले में बस चालक संतोष राधेश, कंडक्टर सोमनाथ राजे और दो ऑटोरिक्शा चालकों को चोटें आईं। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। भांडुप पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को काबू में लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी नाबालिग है और नशे में धुत था। उसे किशोर सुधार गृह भेज दिया गया है। पुलिस घटना के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हमले के पीछे की मंशा स्पष्ट हो सके।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इसी इलाके में चार महीने पहले भी इसी तरह की घटना हुई थी जब एक और नाबालिग ने तलवार से बस पर हमला किया था।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि ऐसे मामलों में खुद न उलझें और तुरंत पुलिस को सूचना दें।

Advertisement

Related posts

Life in danger due to rain: मुंबई में हर साल 22 मिमी ज्यादा बरस रहा है पानी

Deepak dubey

MUMBAI: जेल में होगी उन्नत खेती , किसानी कर कैदी करेंगे जायके का जुगाड

Deepak dubey

cricket betting: पुलिस के रडार पर मास्टर माइंड, सट्टे के 40 आईडी की हुई पहचान, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच

Deepak dubey

Leave a Comment