जो इंडिया / मुंबई। भांडुप पश्चिम के टंकर रोड (Tanker Road, Bhandup West
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी लड़का पहले एक पानी के टैंकर पर चढ़ा और ड्राइवर से बहस करने लगा। इसके बाद उसने लोहे की छड़ी से BEST की बस (रूट 606) के शीशे तोड़े और ऑटोरिक्शा चालकों को धमकाया। इस हमले में बस चालक संतोष राधेश, कंडक्टर सोमनाथ राजे और दो ऑटोरिक्शा चालकों को चोटें आईं। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। भांडुप पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को काबू में लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी नाबालिग है और नशे में धुत था। उसे किशोर सुधार गृह भेज दिया गया है। पुलिस घटना के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हमले के पीछे की मंशा स्पष्ट हो सके।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इसी इलाके में चार महीने पहले भी इसी तरह की घटना हुई थी जब एक और नाबालिग ने तलवार से बस पर हमला किया था।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि ऐसे मामलों में खुद न उलझें और तुरंत पुलिस को सूचना दें।