नवी मुंबई। नवी मुंबई की महापे एमआईडीसी(Mahape MIDC) स्थित सुपर स्टीम बॉयलर कंपनी (Super Steam Boiler Company) में लाखों रुपयों की चोरी का मामला सामने आया है । कम्पनी में इसके पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। चोरी की सभी घटनाएं कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं। कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि इसके पहले भी कम्पनी में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। इसके पहले चोरों ने कम्पनी में मौजूद सुरक्षाकर्मियों को बंदूक दिखाकर चोरी की थी । उस वक्त कंपनी की तरफ से शिकायत की गई थी लेकिन अब तक पुलिस किसी भी चोर को नहीं पकड़ पाई है और शनिवार रात फिर एकबार कुछ चोर कंपनी के गेट पर पहुंचे और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को रस्सी से बांधकर कंपनी के अंदर घुसे और कंपनी में रखे कॉपर वाइंडिंग केबल वायर, ब्रास नोजल, अन्य तार जैसे लाखों रुपए का सामान चोरी कर भाग गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है ।
MIDC: एमआईडीसी की सुपर स्टीम बॉयलर कंपनी में लाखों की चोरी…
Advertisement
Advertisement
Advertisement