Joindia
मुंबईसिटी

Project work started without NOC: कुर्ला पश्चिम हलावपुल पर मेट्रो 2बी का कार्य अग्निशमन विभाग की एनओसी के बिना जारी

IMG 20250221 WA0008

जो इंडिया / मुंबई 

कुर्ला पश्चिम हलावपुल क्षेत्र (Kurla West Halawpul Area)  से मेट्रो 2बी का मार्ग गुजर रहा है, लेकिन यह चौंकाने वाली बात सामने आई है कि अब तक अग्निशमन विभाग की ना-हरकत प्रमाणपत्र (NOC) लिए बिना ही इस परियोजना का कार्य जारी है। इस मुद्दे को लेकर एमएमआरडीए, मुंबई महानगरपालिका और अग्निशमन विभाग (MMRDA, Mumbai Municipal Corporation and Fire Department) के अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों के साथ स्थल निरीक्षण किया।

Advertisement

इस निरीक्षण में एमएमआरडीए के अधीक्षक अभियंता श्रीकांत जाधव, महानगरपालिका के कार्यकारी अभियंता नितीन देशमुख, उप प्रमुख अग्निशमन अधिकारी संदेश राणे, विभागीय अधिकारी प्रीतम सावंत, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, उमेश गायकवाड़, अनिल मांडवकर, प्रकाश चौधरी और कई स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

स्थानीय नागरिकों की प्रमुख मांगें यह है कि मेट्रो मार्ग की ऊंचाई 5 मीटर बढ़ाई जाए, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। सड़क का विकास किया जाए, ताकि गणेशोत्सव और नवरात्रि जैसे सार्वजनिक त्योहारों के आयोजन में कोई समस्या न आए। महानगरपालिका को सर्वेक्षण कर प्रस्तावित विकास कार्यों की सिफारिश एमएमआरडीए को करनी चाहिए, जिससे वरिष्ठ स्तर पर निर्णय लेकर कार्य में तेजी लाई जा सके। स्थानीय नागरिकों ने एमएमआरडीए और मेट्रो प्रशासन से इस मामले में तत्काल निर्णय लेकर आवश्यक सुधार करने की मांग की है।

Advertisement

Related posts

गणपति मूर्ति आगमन के दौरान एक व्यक्ति ने किया हंगामा ,लोगों ने किया विरोध, गिरफ्तार

Deepak dubey

इंस्टाग्राम पर अमेरिकन से दोस्ती महिला को पड़ा भारी

vinu

Ladki Behen Yojana: लाडली बहनों पर आफत: दस्तावेज़ जांच से बढ़ी चिंता, 50 लाख हो सकती हैं अपात्र

Deepak dubey

Leave a Comment