Joindia
मुंबईराजनीति

निर्वाचन आयोग के खिलाफ और मारकडवाड़ी के समर्थन में महाविकास अघाड़ी का आंदोलन

IMG 20250130 WA0009

मुंबई। मारकडवाड़ी गांव (Markadwadi Village) की जनता द्वारा चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ई वी एम )के प्रति अविश्वास के चलते महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) की ओर से नवी मुंबई में आंदोलन किया गया। यह आंदोलन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के ओबीसी सेल के अध्यक्ष राज राजापुरकर (OBC Cell President Raj Rajapurkar) के नेतृत्व में प्रदेश कार्यालय के सामने आयोजित किया गया।

Advertisement

आंदोलन में महाविकास अघाड़ी के विभिन्न नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इसमें शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे, राज्य संगठन मंत्री अवधेश शुक्ला, एरोली जिला प्रमुख प्रवीण म्हात्रे, सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैया लाल यादव, आरटीआई कार्यकर्ता जी.एस. पाटिल, एक्टिविस्ट राजीव मोहन मिश्रा, एनसीपी जिला अध्यक्ष प्रभाकर सिंह, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष वाघमारे, और पूर्व विधायक विद्या चव्हाण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।राजीव मोहन मिश्रा ने बताया कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में मारकडवाड़ी से राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदवार उत्तम जानकर विजयी हुए, लेकिन गांव में मिले वोटों में भारी असमानता का आरोप लगाया गया। गांववासियों ने दोबारा चुनाव कराने और यह चुनाव बैलट पेपर से कराने की मांग चुनाव आयोग से की थी। लेकिन आयोग द्वारा इस पर कोई सकारात्मक कदम न उठाने के कारण महाविकास अघाड़ी ने आंदोलन का निर्णय लिया।

आंदोलन के दौरान की गई मांगें

आंदोलनकारियों ने “EVM हटाओ, देश बचाओ,” “लोकतंत्र जनता के लिए,” और “चुनावी प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए” जैसे नारे लगाए। उन्होंने चुनाव आयोग से बैलट पेपर पर चुनाव कराने की मांग की और कहा कि जनता का EVM पर से भरोसा उठना लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि मारकडवाड़ी गांव के लोगों ने अपनी एकजुटता दिखाते हुए चुनाव आयोग को पुन: बैलट पेपर से चुनाव कराने के लिए पत्र लिखा था। लेकिन आयोग ने इसका जवाब नहीं दिया, जो लोकतंत्र का अपमान है।”
राज राजापुरकर ने कहा कि यदि चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाए जा रहे हैं, तो यह लोकतंत्र के लिए खतरे की बात है। आने वाले दिनों में महाविकास अघाड़ी राज्यभर में ऐसे आंदोलन करेगी।आंदोलन के बाद एक शिष्टमंडल ने चुनाव आयोग को बैलट पेपर पर चुनाव कराने के लिए ज्ञापन सौंपने की घोषणा की। इसके साथ ही, आंदोलनकारियों ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करने की बात भी कही।इस आंदोलन में महाविकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया।

Advertisement

Related posts

Political news: उद्योग चले बाहर, बेरोजगारी बढ़ी सरकार… घर में गुढी बनाएं या पड़ोस में?

Deepak dubey

Drug racket: दवाइयों का गोरख धंधा ! ऑनलाइन अमरीकियों को बेच रहे थे दवा आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने दबोचा

Deepak dubey

Kalyan Dombivli water supply shutdown: कल्याण, डोंबिवली और टिटवाला में मंगलवार को आठ घंटे पानी की कटौती, नागरिक करें पानी का संचय

Deepak dubey

Leave a Comment