Joindia
मुंबईसिटी

मासिक धर्म के दर्द से टूट गई जिंदगी: पानीपत की 18 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या

suicide

जो इंडिया / पानीपत, हरियाणा:

Advertisement
मासिक धर्म (Periods) की असहनीय पीड़ा और उससे उपजा मानसिक तनाव एक 18 वर्षीय युवती की जान पर भारी पड़ गया। हरियाणा के पानीपत में रहने वाली अन्नू नाम की युवती ने पीरियड्स के दर्द और उससे जुड़ी मानसिक परेशानी से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
यह घटना न केवल चौंकाने वाली है, बल्कि यह एक बार फिर इस बात की ओर इशारा करती है कि भारत में किशोरियों और महिलाओं की मासिक समस्याओं को गंभीरता से लेने की कितनी आवश्यकता है।

हाल ही में मनाया था 18वां जन्मदिन

जानकारी के अनुसार, अन्नू का जन्मदिन 14 जुलाई को ही मनाया गया था। वह अपने माता-पिता की चार संतानों में सबसे बड़ी थी और हाल ही में 12वीं की पढ़ाई पूरी कर एक कंप्यूटर कोर्स और आईटीआई में दाखिला लिया था।

पिता के लौटने पर मिला शव

घटना वाले दिन अन्नू के पिता सुरेंद्र अपनी छोटी बेटी को दिव्यांग प्रमाणपत्र बनवाने के लिए अस्पताल लेकर गए थे। शाम लगभग 4:30 बजे जब वे घर लौटे, तो अन्नू ने उनके लिए चाय बनाई और ऊपर के कमरे में चली गई। कुछ देर बाद जब सुरेंद्र ऊपर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दरवाजा आधा खुला था। अंदर जाने पर उन्होंने देखा कि अन्नू ने चुन्नी के सहारे पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी।

पुराने समय से थी माहवारी की समस्या

परिवार के अनुसार, अन्नू लंबे समय से माहवारी से जुड़ी शारीरिक समस्याओं से जूझ रही थी। इलाज के बावजूद भी उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ, जिससे वह अक्सर मानसिक रूप से तनावग्रस्त रहती थी।

पुलिस कर रही जांच

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और अन्नू की मेडिकल हिस्ट्री व पारिवारिक स्थिति की भी जांच की जा रही है।

Advertisement

Related posts

‘ खड्डे’ में गया तुर्भे ब्रिज, महारेल ने किया था निर्माण

Deepak dubey

सिरफिरे आशिक ने गला काटकर की प्रेमिका की हत्या

Deepak dubey

MUMBAI: सबसे बड़ी खबर, ईडी ने मुंबई  मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल को तलब किया

Deepak dubey

Leave a Comment