चेम्बूर से सटे चूनाभट्टी (Land slide in mumbai) के वसंतदादा पाटिल कॉलेज के पास देर रात जमीन धसने का मामला सामने आया। कालेज की तरफ जाने वाले सड़क के बगल बन रहे निर्माणाधीन इमारत के काम के चकते यह घटना हुई है। ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है। इस घटना में नीचे और सड़क की तरफ खड़ी लगभग 50 गाड़िया दबने का अंदेशा लगाया जा रहा है। इसमें मोटर सायकाल और कार शामिल है। इसके अलावा यहां बगल में दो एसआरए बिल्डिंग भी खतरे में आ गई है। उसे भी खाली कराया गया है।
Sperm donation : आधार सख्ती से बंद हो रहे स्पर्म बैंक