जो इंडिया / मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित गुट) के प्रमुख ( NCP Cheif ajit pawar) और उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit pawar warning) ने पार्टी नेताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए स्पष्ट चेतावनी दी है कि अनुशासनहीनता की तीसरी गलती पर मंत्री पद से हाथ धोना पड़ेगा। मंगलवार, 8 अप्रैल को मुंबई के ‘देवगिरी निवास’ में आयोजित विधायक और पदाधिकारी बैठक में अजित पवार ने दो टूक शब्दों में कहा कि “पहली-दूसरी गलती माफ़, तीसरी नहीं।”
इस बैठक में कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे को अनुशासनहीन व्यवहार के लिए फटकार लगाई गई। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, कोकाटे के पार्टी विरोधी बयान और निर्धारित समय से देरी से पहुंचने पर अजित पवार ने असंतोष व्यक्त किया। इससे पहले भी कोकाटे की गैरहाजिरी और विवादास्पद बयानों को लेकर पार्टी में नाराजगी थी।
अजित पवार ने बैठक में सभी विधायकों और मंत्रियों को राज्यभर में दौरे का शेड्यूल तैयार कर प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे को तत्काल सूचित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान, बूथ निर्माण और पदाधिकारी मेलावे आयोजित करने पर जोर दिया।
पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, अजित पवार अब हर सप्ताह सोमवार से बुधवार तक मुंबई में रहकर शासकीय कामकाज देखेंगे, जबकि गुरुवार से रविवार तक वे राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे।
इन खबरों को भी जरूर पढ़ें:-