Joindia
क्राइमसिटी

Darbhanga honour killing case: “पिता की गोली से पति की मौत, पत्नी की आंखों के सामने हुआ खौफनाक कांड”

Bihar Darbhanga Murder
Advertisement

दरभंगा में अंतरजातीय विवाह का दर्दनाक अंत, इलाके में तनाव

Advertisement

जो इंडिया / दरभंगा: (Darbhanga honour killing case)
बिहार के दरभंगा जिले (Darbhanga district of Bihar) में शनिवार को हुई एक ऑनर किलिंग की वारदात ने पूरे राज्य को हिलाकर रख दिया है। चार महीने पहले हुए एक अंतरजातीय प्रेम विवाह का अंत खून में डूबकर हुआ, जब पत्नी के पिता ने खुलेआम दामाद को गोली मार दी। यह घटना दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल परिसर में हुई और इसकी गवाह खुद मृतक की पत्नी बनी।

मृतक राहुल कुमार (25) बीएससी (नर्सिंग) के दूसरे वर्ष का छात्र था, जबकि उसकी पत्नी तन्नू प्रिया भी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। दोनों ने परिवार के विरोध के बावजूद चार महीने पहले शादी की थी और हॉस्टल के अलग-अलग मंजिलों पर रहते थे।

पत्नी की आंखों के सामने हत्या
हत्या की गवाह बनी तन्नू प्रिया ने घटना का दर्दनाक ब्योरा देते हुए कहा —

> “उनके हाथ में बंदूक थी और वो मेरे पापा प्रेमशंकर झा थे। मेरी आंखों के सामने उन्होंने मेरे पति के सीने में गोली मारी और वह पल भर में मेरी गोद में गिर पड़े।”

तन्नू का आरोप है कि इस वारदात में सिर्फ उसके पिता ही नहीं, बल्कि पूरा परिवार शामिल था। उसने बताया कि पहले भी उसने अदालत में बयान देकर चेतावनी दी थी कि उसका पिता और भाई उसे या उसके पति को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

अंतरजातीय विवाह पर पिता का गुस्सा
पुलिस के अनुसार, प्रेमशंकर झा ने अस्पताल परिसर में हुडी पहनकर प्रवेश किया और सीधे राहुल के पास जाकर गोली चला दी। राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी इस विवाह से बेहद नाराज था।

समाज में बंटवारा — सजा बनाम समर्थन
यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद समाज दो हिस्सों में बंट गया है। एक ओर लोग आरोपित पिता को कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग उनका समर्थन भी कर रहे हैं, इसे ‘परिवार की इज्जत’ से जोड़ते हुए सही ठहरा रहे हैं।

पुलिस और प्रशासन सतर्क
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी कौशल कुमार और एसएसपी जगन्नाथ रेड्डी अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

एसएसपी जगन्नाथ रेड्डी ने बताया —

> “यह मामला अंतरजातीय विवाह से जुड़ा है। आरोपी पिता ने अस्पताल में घुसकर दामाद को गोली मारी। हम आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रहे हैं।”

चार महीने का प्यार, जिंदगी भर का दर्द
राहुल और तन्नू की शादी को अभी चार महीने ही हुए थे। उन्होंने समाज और परिवार के विरोध को दरकिनार कर एक-दूसरे का साथ चुना था, लेकिन यह रिश्ता एक खौफनाक मोड़ पर खत्म हो गया।

Advertisement

Related posts

Fake news alert India: फेक न्यूज पर सख्ती: सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, आम नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील

Deepak dubey

आतंक के लिए दाऊद ने पाकिस्तान से हवाला के जरिए भेजे थे 25 लाख रुपए

Deepak dubey

पाकिस्तान इंग्लैंड मैच पर सट्टा लगाते चार गिरफ्तार

Deepak dubey

Leave a Comment