Joindia
क्राइममुंबईरोचकसिटी

बच्चे का अपहरण करने वाले दंपत्ति गिरफ्तार

मुंबई में दो महीने के बच्चे का अपहरण करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से अपहृत बच्चे को मुक्त कराकर पुलिस ने उसके मां- बाप को सौंप दिया है। आरोपितों की पहचान मोहम्मद हनीफ (46 साल ) और उसकी पत्नी आफरीन के रूप में की गई है। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।

मुंबई पुलिस के आयुक्त विवेक फलसणकर ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि छत्रपति शिवाजी टर्मिनस में सेंट जेवियर्स स्कूल के पास से मंगलवार को दो महीने का बच्चा गायब हो गया था। इसकी शिकायत बच्चे के मां- बाप ने पुलिस के समक्ष की थी। इस शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से चिह्नित कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित बच्चे को बेचने का प्रयास कर रहे थे। मामले की गहन छानबीन जारी है।

उन्होंने बताया कि गरीब महिला और उसका पति अपने तीन बच्चों के साथ फुटपाथ पर रहते हैं। मंगलवार रात को सभी लोग सो रहे थे, उसी दौरान एक शख्स आया और बच्ची को वहां से उठा ले गया। बुधवार सुबह बच्ची की मां उठी तो उसने देखा कि बच्ची वहां से गायब है। महिला ने बच्ची को आसपास ढूंढा लेकिन बच्ची का पता नहीं चला। स्थानीय लोगों से पूछताछ में भी कोई जानकारी नहीं मिलने पर महिला पास के पुलिस थाने गई और बच्ची के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई।

शिकायत मिलने के बाद क्राइम ब्रांच और मुंबई पुलिस समेत कुल 8 टीमें जांच में जुट गईं। जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए। इस दौरान पुलिस ने इलाके से सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाए। जब उन फुटेज की जांच की गई तो फुटेज में एक शख्स बच्ची को उठाकर ले जाता हुआ दिखा। इसके बाद पुलिस ने वडाला के अंटाप हिल इलाके से संदिग्ध का पीछा किया। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से आरोपित का पता लगाया और बच्ची को उसके कब्जे से मुक्त कराकर उसकी मां को सौंप दिया।

Related posts

HEALTH: गर्मी के साथ बढ़ी 20-25 फीसदी बीमारी, निर्जलीकरण, थकान, दस्त और उल्टी की आ रहीं शिकायतें

Deepak dubey

CRIME: मौज मस्ती के लिए स्कूटी चोरी ,आरोपी हुआ गिरफ्तार

Deepak dubey

Modi’s degree is fake or his ego is coming in the way, Arvind Kejriwal attacks: गुजरात न्यायालय के आदेश से संदेह बढ़ा, मोदी की डिग्री नकली है या फिर, उनका अहंकार आड़े आ रहा है, अरविंद केजरीवाल का हमला

Deepak dubey

Leave a Comment