Joindia
क्राइमकल्याणठाणेमुंबईसिटी

MUMBAI: एंटीलिया विस्फोटक मामला ,सचिन वझे के साथी रियाजुद्दीन काजी को जमानत – हाईकोर्ट से 25 हजार व्यक्तिगत जाति पर छूट

Advertisement
Advertisement

मुंबई । उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को एंटीलिया बंगले के परिसर में पाए गए विस्फोटक और मनसुख हत्याकांड में आरोपी सचिन वझे के साथी बर्खास्त सहायक पुलिस निरीक्षक रियाजुद्दीन काजी को सशर्त जमानत दे दी। न्यायमूर्ति रेवती मोहिते-डेरे की अध्यक्षता वाली पीठ ने काजी को 25,000 रुपये के निजी मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया। काजी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अप्रैल 2021 में गिरफ्तार किया था।
विशेष एनआईए अदालत द्वारा इस साल की शुरुआत में उनकी जमानत अर्जी खारिज किए जाने के बाद काजी ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। जस्टिस रेवती मोहिते-डेरे और आरएन लड्डा की पीठ ने 2 दिसंबर को उनकी अपील पर सुनवाई पूरी की और फैसला सुरक्षित रख लिया। पीठ ने शुक्रवार को उस फैसले की घोषणा करते हुए काजी को राहत दी और जांच कर रही एनआईए को बड़ा झटका दिया। पीठ ने जमानत देते हुए काजी को अगले आदेश तक हर महीने के दूसरे शनिवार को एनआईए कार्यालय में पेश होने को कहा। अदालत ने उसे अपना पासपोर्ट जमा करने का भी निर्देश दिया है ताकि वह देश से भाग न जाए।

– एनआईए द्वारा दायर चार्जशीट के मुताबिक, काजी के खिलाफ सबूत मिटाने और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
– काजी एंटीलिया ब्लास्ट केस में जमानत पाने वाले दूसरे आरोपी हैं। इससे पहले आतंकी साजिश में इस्तेमाल किए गए सिम कार्ड खरीदने के आरोपी नरेश गौर को जमानत मिल गई थी।

अदालत में मुख्य तर्क
रियाजुद्दीन काजी के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम या हत्या के आरोप में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। काजी के वकील युग चौधरी और हसनैन काजी ने सुनवाई के दौरान दलील दी कि उन पर लगे आरोप जमानती हैं। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह और एड संदेश पाटिल ने आपत्ति जताई थी। एनआईए ने दावा किया कि काजी को पूरी आपराधिक साजिश की जानकारी थी।

Advertisement

Related posts

MUMBAI: मिर्गी के कलंक से मिलेगी मुक्ति

Deepak dubey

वाराणसी से मुंबई में कफ सिरप की तस्करी एनसीबी ने किया अंतराज्यीय ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ मुख्य आरोपी सहित पांच गिरफ्तार 13248 बोतल किए जब्त मुंबई | प्रतिबंधित कोडीन आधारित कफ सिरप की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ मुंबई एनसीबी ने किया | इस गिरोह के मुख्य सरगना सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर 13 हजार 248 कफ सिरप की बोतल बरामद की हैं | विशेष की इसे वाराणसी से पुणे ट्रेन से भेजकर मुंबई के अलग अलग भागों में तस्करी जा रही थी | पिछले कुछ वर्ष से प्रतिबंधित कोडीन आधारित कफ सिरप का इस्तेमाल किया जा रहा है | इसके लिए तस्करो द्वारा कई हथकंडे अपनाए जा रहे है | मुंबई एनसीबी को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग उत्तर प्रदेश के वाराणसी से ट्रेन के माध्यम से पुणे कोडीन कफ सिरप की तस्करी किया जा रहा है | इस जानकारी के आधार पर एनसीबी ने 13 हजार 248 कफ सिरप की बोतल बरामद करते हुए मुख्य आरोपी सहित पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया | तस्करी के लिए फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल एनसीबी की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी कफ सिरप की खेप मूल रूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी से नकली पते और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मुगलसराय स्टेशन से महाराष्ट्र के पुणे लाई जाती थी । उसके बाद अलग-अलग माध्यम से स्थानीय तस्करों के जरिए इसे मुंबई सहित राज्य के अलग अलग जगहों पर भेजा जाता था | एनसीबी सूत्रों की माने तो गिरफ्तार मुख्य सरगना का मुंबई में मेडिकल की दुकान है |लेकिन इसकी भनक इस गिरोह के किसी भी सदस्य को नहीं लगने दी है | इस गिरोह के जुड़े सदस्य भी मुख्य सरगना को नहीं पहचानते थे | सिर्फ व्हाट्सप्प या अन्य सोशल माध्यम से संपर्क में रहते हुए इस तस्करी को अंजाम दे रहे थे |इस गिरोह के पांच लोगो को गिरफ्तार किया जा चूका है कुछ और लोगो की गिरफ़्तारी होने की संभावना जताई जा रही है |

Deepak dubey

Micro greening: माइक्रो ग्रिनिंग से मुंबई में बढ़े जाएगी हरियाली, प्रदूषण को मिलेगी मात

dinu

Leave a Comment