Joindia
क्राइमदेश-दुनियामुंबईसिटी

मुंबई के मशहूर बिल्डर पारस पोरवाल की आत्महत्या;

मुंबई मध्यम वर्ग के लोगो के घरों का पुनर्विकास करने वाले मशहूर बिल्डर पारस पोरवाल ने आज आत्महत्या कर ली।उन्होंने भायखला में एक इमारत की 23वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पोरवाल की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। पारस पोरवाल साउथ मुंबई के मशहूर बिल्डर थे।

बताया जाता है कि पोरवाल काफी कर्जे में डूब चुके थे। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई कि उन्होंने किस वजह से आत्महत्या की है। उनकी आत्महत्या को लेकर पुलिस विभिन्न एंगल से जांच कर रही है। इस मामले में परिवार के परिवार से भी पुलिस धन पूछताछ में जुटी हुई है।

Related posts

डेस्टिनेशन शादियों के लिए देश में ही सैंकड़ों स्थान उपलब्ध

Deepak dubey

CRIME: बहु के भाई की थी वृद्ध दंपति के जेवरात पर नजर , चार महीने से कर रहे थे रेकी

Deepak dubey

मनपा के रडार पर 336 सोसायटियां, आवश्यकता से अधिक पानी इस्तेमाल करने पर जारी की नोटिस

Deepak dubey

Leave a Comment