Joindia
क्राइमकल्याणमुंबईसिटी

MUMBAI : मुंबई में हाई-प्रोफाइल  कोकीन, एमडी की खेप बेचने से पहले जब्त 

DRUGS
एंटी नारकोटिक्स सेल ने 50 लाख रुपए की ड्रग्स जब्त

Advertisement

मुंबई। नए साल को अलविदा कहने की तैयारी कर रहे नशे के आदी लोगों को एंटी नारकोटिक्स सेल ने झटका दिया है। इस सेल ने दो जगहों पर कार्रवाई कर 28 लाख 50 हजार का कोकीन और 20 लाख का एमडी का स्टॉक जब्त किया है।

एंटी-नारकोटिक्स सेल की घाटकोपर इकाई को सूचना मिली कि एक तस्कर जो अफ्रीकी ड्रग माफिया से कोकीन खरीदता है और इसे दक्षिण मुंबई में संभ्रांत ड्रग एडिक्ट्स को बेचता है, वह वाशी जकात नाका से मानखुर्द टी जंक्शन आ रहा है। तदनुसार प्रभारी निरीक्षक लता सुतार के मार्गदर्शन में एपीआई नागेश चिकाने, सचिन पालवे व टीम ने उस स्थान पर जाल बिछाया। इसी बीच मिली जानकारी के अनुसार आरिफ हाशिम हुसैन मिर्जा (54) जैसे ही कोकीन का जखीरा लेकर वहां आया उसे पकड़ लिया गया. उसके शरीर की तलाश में 95 ग्राम वजन और 28 लाख 50 हजार की कोकीन का जखीरा मिला। जेजे में इमामबाड़ा में रहने वाला आरिफ अफ्रीकी ड्रग माफिया से कोकीन खरीदता है और इसे दक्षिण मुंबई में कुलीन ड्रग एडिक्ट्स को बेचता है। उनके खिलाफ डोंगरी और जे.जे. गचन्हे मार्ग थाने में दर्ज है।
इस बीच आजाद मैदान इकाई ने धारावी इलाके में एमडी बेचते हुए तीन नशा तस्करों का भंडाफोड़ किया। उनके पास से 100 ग्राम वजनी और 20 लाख रुपये मूल्य का एमडी स्टॉक जब्त किया गया. प्रभारी निरीक्षक रिनवद्र दहिपले, उपनिरीक्षक अशोक चेगे, नीलेश भालेराव एवं टीम के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गयी।

Advertisement

Related posts

Chaturmasya Mahotsav: “जो भक्त नहीं, वो सनातनी नहीं” — शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने भक्ति के महत्व पर दिया आध्यात्मिक संदेश, बोरीवली में चातुर्मास्य महोत्सव में उमड़ा जनसैलाब

Deepak dubey

आयुष्मान खुराना का पर्यावरण के प्रति समर्पण: विसर्जन के बाद अमृता फडणवीस संग बीच सफाई में जुटे

Deepak dubey

MUMBAI : बड़ी खबर! क्या सरकार 10वीं-12वीं के छात्रों से नुकसान भरपाई के लिए करेगी 40-50 करोड़ की वसूली ?

Deepak dubey

Leave a Comment