जो इंडिया / मुंबई: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के उपलक्ष्य में पश्चिम रेलवे के सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट, सांताक्रुज़ (Senior Officer, Western Railway Institute, Santacruz
रैली की शुरुआत संस्थान परिसर में राष्ट्रगान और ध्वजारोहण के साथ हुई। प्रतिभागियों ने हेल्मेट, दस्ताने और रिफ्लेक्टर जैकेट पहनकर सुरक्षा मानकों का पालन किया। मार्ग में “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारे गूंजते रहे, जबकि स्वयंसेवकों ने प्राथमिक चिकित्सा, पानी और आपात संपर्क की व्यवस्था संभाली।

कार्यक्रम का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एकता, अनुशासन और नागरिक दायित्वों के प्रति जागरूकता फैलाना था। रैली के दौरान सड़क सुरक्षा, स्वच्छता और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का संदेश भी दिया गया। कई प्रतिभागियों ने स्थानीय नागरिकों को हेल्मेट व सीट-बेल्ट के नियमित उपयोग के लिए प्रेरित किया।
रैली के सफल संचालन के लिए स्थानीय ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन का सहयोग रहा, जिससे मार्ग व्यवस्था सुचारू बनी रही। संस्थान ने बताया कि आगे भी वर्ष भर रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, फिटनेस रन और सड़क सुरक्षा कार्यशालाएँ आयोजित की जाएँगी।