Joindia
क्राइममुंबई

धुले में ढाई एकड़ में गांजे की खेती, 6 करोड़ का माल जब्त

IMG 20241108 WA0009

धुले। धुले जिले के शिरपुर तालुका में मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी-नारकोटिक्स सेल(Anti-Narcotics Cell of Mumbai Crime Branch in Shirpur taluka of Dhule district)IMG 20241108 WA0008IMG 20241108 WA0007  ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 2816 किलोग्राम गांजे की अवैध खेती को नष्ट कर दिया। इस गांजे की कीमत करीब 5.63 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह गांजा एक ढाई एकड़ के खेत में उगाया गया था, जिसे छुपा कर रखा गया था ताकि किसी भी जांच एजेंसी को शक न हो।

Advertisement

एंटी-नारकोटिक्स के बांद्रा यूनिट को एक ड्रग्स मामले की जांच के दौरान इस अवैध खेती के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद टीम ने शिरपुर के भोइती शिवरा गांव में छापेमारी की और बड़ी मात्रा में गांजा नष्ट किया।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी किरण कोली के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस मामले में कोई और व्यक्ति भी शामिल है या नहीं।

यह कार्रवाई राज्य में अवैध नशे की खेती के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है और इससे पूरे राज्य में हड़कंप मच गया है।

 

Advertisement

Related posts

Nareshchandra kavale: सेवानिवृत होने के बाद भी महाराष्ट्र की जनसेवा में जुटा पूर्व अधिकारी नरेशचंद्र कावले

dinu

गैंगस्टर दीपक टीनू की ‘प्रेमिका’ मुंबई से गिरफ्तार

Deepak dubey

NAVI MUMBAI: मतिमंद नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म,दो आरोपी गिरफ्तार

Deepak dubey

Leave a Comment