जो इंडिया/पुणे। (Pune child funeral emotional)
पुणे। पुणे जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मासूम बच्चे की मौत के बाद उसके शव पर परिजनों ने “लव यू” लिखा हुआ पत्र रखकर अंतिम संस्कार किया। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं।
जानकारी के मुताबिक, बच्चे की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उसकी मौत हो गई थी। परिवार गम में टूट चुका था। अंतिम संस्कार की तैयारी के समय बच्चे के पास रखा गया यह पत्र चर्चा का विषय बन गया। पत्र में केवल दो शब्द लिखे थे – “Love U”।
मासूम के परिवारजनों का कहना है कि यह पत्र बच्चे के लिए उनके अटूट प्रेम और हमेशा याद रखने का प्रतीक है। बच्चे की मां-बाप और रिश्तेदारों ने रोते-बिलखते यह पत्र उसके शव पर रख दिया। इसके बाद पूरे विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया गया।
स्थानीय लोगों ने भी इस घटना को बेहद भावुक और हृदयविदारक बताया। उन्होंने कहा कि यह क्षण पूरे मोहल्ले को रुला गया।