Joindia
मुंबईसिटी

Ola cab used in theft: Wadala में ओला कैब से हो रही थी फलों और नारियल की चोरी – RAK Marg पुलिस ने 6 घंटे में कैब जब्त की, CCTV ने खोला राज

olaa ubara sixteen nine 0

जो इंडिया / मुंबई। Wadala रेलवे स्टेशन के पास सधना बिल्डिंग के फुटपाथ पर फलों, सब्जियों और नारियल की दुकानों से चोरी करने वाले गिरोह का RAK Marg पुलिस ने पर्दाफाश किया है। चोर Ola कैब का इस्तेमाल कर हर बार चोरी कर भाग जाते थे।

Advertisement

3 साल से चल रही थी चोरी की वारदातें
पिछले 3 वर्षों से महीने में एक या दो बार इन दुकानों में देर रात चोरी की घटनाएं हो रही थीं। दुकानदार कई बार पुलिस में शिकायत कर चुके थे, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया था।

CCTV ने किया कमाल
करीब 4 दिन पहले स्थानीय नगरसेवक अमेय गोले ने इलाके की सुरक्षा और शेरिंग टैक्सी चालकों के बढ़ते उपद्रव को देखते हुए फुटपाथ क्षेत्र में CCTV कैमरा लगवाया था।

आज तड़के सुबह एक चोर Ola कैब से आया और नारियल विक्रेता की दुकान से 220 नारियल चुरा कर भाग गया। जब सुबह दुकानदार नासिर हुसैन दुकान पर पहुंचे तो सारा सामान गायब था।

RAK Marg पुलिस की तेज कार्रवाई
नासिर ने तुरंत RAK Marg पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से महज 6 घंटे में Dadar इलाके से Ola कैब को जब्त कर लिया।

पूछताछ में कैब मालिक ने बताया कि कार रात की शिफ्ट में एक ड्राइवर लेकर गया था, लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। पुलिस को उम्मीद है कि ड्राइवर के मिलते ही असली चोर भी पकड़ा जाएगा।

जनता की सराहना
इलाके के फेरीवालों और दुकानदारों ने RAK Marg पुलिस और पूर्व नगरसेवक अमेय गोले का आभार जताया। लोगों का कहना है कि CCTV कैमरा लगने से इलाके की सुरक्षा में सुधार हुआ है और पुरानी चोरियों का भी खुलासा संभव हो पाया है।

Advertisement

Related posts

Breath analyzers: नही कर सकते जबरन Alcohal Test, कोर्ट ने पुलिस को सुनाया

Deepak dubey

Saadiyat Cultural District: ग्लोबल आइकॉन ओपरा विन्फ्रे, आयुष्मान खुराना, इदरीस एल्बा ओबे अबू धाबी के अत्याधुनिक सादियात कल्चरल डिस्ट्रिक्ट के लिए एक साथ आए!

Deepak dubey

Corpse ice used in lassi: कोल्हापुर में लस्सी में शवों की बर्फ के इस्तेमाल का खुलासा, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप

Deepak dubey

Leave a Comment