जो इंडिया / मुंबई: देश में कोरोना वायरस संक्रमण (corona virus infection in the country)

की रफ्तार फिर तेज हो गई है। पिछले 48 घंटों में कोरोना से 21 मौतें हुई हैं, जो चिंता का विषय हैं। महाराष्ट्र और केरल में सबसे अधिक 7-7 मौतें हुई हैं। इस समय देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 3783 तक पहुंच गई है। केरल में सबसे ज्यादा 1400 सक्रिय मामले हैं, जबकि महाराष्ट्र में 485 और दिल्ली में 436 सक्रिय मरीज हैं। पिछले दो दिनों में ही 1000 से अधिक नए संक्रमित सामने आए हैं, जिससे संक्रमण की बढ़ती स्थिति साफ नजर आ रही है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2025 से अब तक कोरोना से कुल 28 मौतें दर्ज हुई हैं, जिनमें से पिछले दो दिनों में 21 मौतें हुई हैं। इनमें एक खास बात यह है कि शनिवार को बेंगलुरु में 63 वर्षीय एक व्यक्ति की मृत्यु हुई, जिसने कोरोना के सभी तीन वैक्सीन डोज (दो डोज के साथ बूस्टर डोज) ले रखे थे। इसके अलावा दिल्ली में भी 60 वर्षीय एक और व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु हुई।
मिजोरम में सात महीने बाद कोरोना का पहला मामला सामने आया है। शुक्रवार को राज्य में दो लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए। मिजोरम में आखिरी बार कोरोना मरीज अक्टूबर 2024 में मिले थे, तब 73 लोग संक्रमित हुए थे। अब संक्रमितों का इलाज जोरम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, आइजोल के पास फाल्कन में किया जा रहा है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से घबराने की बजाय कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।
महाराष्ट्र में कोविड टेस्टिंग भी तेज हो गई है। शनिवार को राज्य में 68 नए मामले सामने आए। जनवरी 2025 से अब तक महाराष्ट्र में कुल 9592 कोविड जांच की गई है, जबकि मुंबई में जनवरी से अब तक कुल 749 मरीज मिल चुके हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को दो नए कोविड केस सामने आए, जो केरल के छात्र हैं और श्रीनगर के सरकारी डेंटल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं।
देश के विभिन्न राज्यों से कोविड के चार नए वैरिएंट्स भी सामने आए हैं, जिनकी पहचान भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने की है। इन नए वैरिएंट्स के नाम हैं: एलएफ.7 (LF.7), एक्सएफजी (XFG), जेएन.1 (JN.1), और एनबी.1.8.1 (NB.1.8.1)। आईसीएमआर के निदेशक डॉ. राजीव बहल ने बताया कि ये वैरिएंट्स फिलहाल गंभीर नहीं हैं और घबराने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता जरूरी है।
कर्नाटक सरकार ने भी शनिवार को सार्वजनिक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और स्वच्छता का खास ध्यान रखने की अपील की गई है। बुखार, खांसी, सीने में दर्द या सांस लेने में दिक्कत महसूस होने पर तुरंत कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया गया है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए सावधानी और कोविड-प्रोटोकॉल का पालन बेहद जरूरी है। सभी लोगों को जरूरी टीकाकरण पूरा कराना चाहिए और सार्वजनिक स्थानों पर सतर्क रहना चाहिए।