मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव(maharashtra assembly election)के लिए उम्मीदवारी दाखिल करने का समय समाप्त होने के करीब है। राज्य की सभी 288 सीटों के लिए उम्मीदवार सिर्फ मंगलवार तक ही नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।
लेकिन, विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी (MVA) में सीटों के बंटवारे पर अभी भी रस्साकशी जारी है। हालांकि अभी तक हुई खींचतान का कांग्रेस को स्पष्ट रूप से लाभ मिला है। मविआ में कांग्रेस बड़ा भाई बनकर 100 के पार पहुंच सकती है, ऐसी संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं।
इसके परिणामस्वरूप शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की शिवसेना को 90 के आस-पास सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है। फिलहाल कांग्रेस ने 87 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, जबकि सोमवार की सुबह तक उसके 14 और उम्मीदवारों की चौथी व अंतिम लिस्ट आने की संभवना व्यक्त की जा रही है। यानी कांग्रेस 102 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।
सीट बंटवारे पर गतिरोध बरकरार
मविआ में सीटों के बंटवारे पर गतिरोध रविवार की देर शाम तक भी बरकरार रहा। इससे पहले व्यक्त किया गया सियासी पंडितों का 85+85+85 के फॉर्मूले का अनुमान कोरी कल्पना साबित हुआ। अभी तक मविआ के तीन प्रमुख दलों द्वारा घोषित की गई सूची से स्पष्ट हो गया है कि मविआ में 247 सीटों पर सहमति बन गई। अभी तक कांग्रेस अपनी पहली सूची में 48, दूसरी में 22 और तीसरे में 18 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए है।
कराड दक्षिण विधानसभा सीट: कांग्रेस के पृथ्वीराज चव्हाण विधायक, क्या बदलेंगे सियासी समीकरण
सपा के गठबंधन में शामिल होने पर भी असमंजस
इसी तरह शरद पवार की NCP ने कुल 76 (पहली सूची में 45, दूसरी में 22 और तीसरी में 9) उम्मीदवारों की घोषणा की है, जबकि उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने तीन सूचियों में 83 उम्मीदवारों की घोषणा की है। हालांकि इसमें भी एक दो सीटों पर मतभेद देखने को मिला है। शेष 41 सीटों पर असमंजस अभी भी बना हुआ है। इसमें सपा मविआ में शामिल रहेगी या नहीं यह पहेली भी अभी तक अनसुलझी ही है। इस बारे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि शेष 14 उम्मीदवारों की घोषणा शाम तक की जाएगी। कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने भी वडेट्टीवार के बयान की पुष्टि की है।
ठाकरे-पवार गुट हुए सरेंडर
सीटों के बंटवारे को लेकर शिवसेना उद्धव गुट के सांसद व प्रवक्त संजय राऊत ने कहा कि जहां जो पार्टी जीत सकती है, उस पार्टी के उम्मीदवार खड़े होंगे। यदि कांग्रेस ऐसे उम्मीदवार उतारकर 100 सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो हमारे लिए चिंता की कोई बात नहीं है। ऐसे में साफ है कि महाविकास आघाड़ी में कांग्रेस 100 प्लस सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है।