Joindia
Uncategorized

दीपावली के मौके पर क्लाउड माइग्रेशन के दौरान ग्रास प्रणाली चार दिनों के लिए रहेगा बंद दीपावली पर घर रजिस्ट्रेशन कराने वालों को निराशा

What to look for in a cloud migration company min
Advertisement
Advertisement

दीपावली के मौके पर क्लाउड माइग्रेशन के दौरान ग्रास प्रणाली चार दिनों के लिए रहेगा बंद

दीपावली पर घर रजिस्ट्रेशन कराने वालों को निराशा

सामना संवाददाता /मुंबई ।महाराष्ट्र राज्य में चल रही ग्रास प्रणाली की सेवाएं क्लाउड माइग्रेशन के चलते चार दिनों के लिए बंद रहेंगी। उपसंचालक लेखा, नोंदणी महानिरीक्षक कार्यालय, पुणे के माध्यम से राज्य के सभी रजिस्ट्रेशन कार्यालय को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी गई।इस के अनुसार 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक बंद रहेगा ।

जानकारी अनुसार महाराष्ट्र सूचना प्रौद्योगिकी महामंडल, मुंबई के माध्यम से विभिन्न कम्प्यूटर प्रणालियों का क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर डेटा मैनेज्ड होस्टिंग पर माइग्रेशन किया जा रहा है।इस प्रक्रिया के दौरान 26 अक्टूबर 2024 की रात 12:01 बजे से 29 अक्टूबर 2024 की रात 11:59 बजे तक ग्रास प्रणाली का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा। इस अवधि में उपयोगकर्ता न तो चलन (चालान) जनरेट कर पाएंगे और न ही उसे डिफेस कर सकेंगे, जिससे दस्तनोंदणी और संबंधित कार्य पूरी तरह से बाधित रहेगा। प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन करने वाली एड शिल्पा सकपाल ने बताया कि कई ऐसे लोग है जो पहले से अपना घर बुक कर पैसे दिए है । दीपावली के अवसर पर इसका रजिस्ट्रेशन कराना चाहते है ।ऐसे में राज्य सरकार को अधिक संख्या में राशि जमा होती है ।लेकिन दीपावली के मौके पर बंद किए जाने से नागरिकों को निराशा होने के साथ ही राज्य सरकार की तिजोरी में पैसे जमा नहीं हो पाएंगे।

Advertisement

Related posts

मेहनतकश उत्तर भारतीयों से महाराष्ट्र की धरती पर यूपी का वजूद कायम, सत्कार कार्यक्रकम में बोले डॉ शिवनाथ यादव

dinu

महाविकास आघाड़ी के तूफान के आगे, छगन भुजबल ने टेक दिए घुटने, नासिक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से हटे पीछे, जताया भय, देरी से महायुति को लगेगा झटका

Deepak dubey

महिला आयोग की हेल्पलेस हेल्पलाइन !

Deepak dubey

Leave a Comment