Joindia
देश-दुनियाकल्याणठाणेनवीमुंबईमुंबईसिटी

MUMBAI : महीने के अंत तक तटीय सड़क की सुरंग बनाने का काम पूरा कर लिया जाएगा

मुंबई। महानगर में कोस्टल रोड प्रोजेक्ट (mumbai coastal road project) के तहत प्रिंसेस स्ट्रीट(princes street to worli) से बांद्रा वर्ली सी लिंक तक फेज के निर्माण पर नगर पालिका (BMC) काम कर रही है. इस प्रोजेक्ट के तहत दूसरी टनल का काम इस माह के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य नगर पालिका का है। इस काम के तहत दूसरी दिशा में टनल का काम पूरा होने की उम्मीद है। 2072 मीटर में से 1892 मीटर लेफ्ट साइड टनल का काम अब तक पूरा हो चुका है। शेष 180 मीटर का काम जनवरी के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। गिरगांव से प्रियदर्शिनी फेज में 2.07 किलोमीटर टनल का काम मावला टनल से किया जा रहा है। टनलिंग का यह काम दाएं और बाएं दिशा में होने की उम्मीद है। दाहिनी ओर सुरंग खोदने का काम पहले ही पूरा हो चुका है। एक अधिकारी ने बताया कि बायीं तरफ सुरंग बनाने का काम जनवरी के अंत तक होने की उम्मीद है. यह प्रिंसेस स्ट्रीट से बांद्रा वर्ली सी लिंक कनेक्टिविटी की 10.58 किमी की परियोजना है। इनमें सुरंग खोदने का काम सबसे अहम काम है। कई बाधाओं का सामना करने के बाद पहले दाहिनी ओर की सुरंग का काम पूरा हो गया है। सुरंग खोदने के कार्य के दौरान गिरगांव से प्रियदर्शिनी क्षेत्र तक बड़ी मात्रा में काला बेसाल्ट पत्थर पाया गया था।इस कार्य के दौरान कई चुनौतियों का सामना करने के बाद सुरंग का पहला चरण पूरा हुआ। इन चुनौतियों को दूर करने से हमें दूसरे चरण के काम में फायदा हुआ है। इसलिए, हमने पहले चरण में टनलिंग की तुलना में टनलिंग का काम तेजी से पूरा किया है, अधिकारी ने बताया।

Related posts

बैग में पैसे होने के शक पर अंधी महिला की हत्या, पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई हत्या की गुत्थ

Deepak dubey

Elevated metro kalyan to taloja: कल्याण- तलोजा के बीच मेट्रो से होगा सफर, 1521 करोड़ रुपए का टेंडर जारी

Deepak dubey

पत्नी ने तुड़वाया पति का घर। ……

vinu

Leave a Comment