मुंबई । शिवसेना (बालासाहेब ठाकरे
Advertisement
देशद्रोह को दफना देंगे
उद्धव ठाकरे ने कहा कि ‘शिवसेना को झटका’ लगने की खबरें आ रही हैं, लेकिन अभी तक शिवसेना को झटका देने वाला कोई पैदा नहीं हुआ है। आपने कड़ी मेहनत की है, खून बहाया है और जिन्होंने आपको चुना था उन्होंने आपको धोखा दिया है।यह धोखा सिर्फ शिवसेना के साथ नहीं तो शिवसैनिकों और जनता के साथ हुआ है ।इस गद्दारी को दफना देने का वज्रनिर्धार उद्धव ठाकरे ने किया ।
Advertisement