Joindia
कल्याणक्राइमठाणेमुंबई

TULSI EXPRESS: तुलसी एक्सप्रेस में मॉडल से दरिंदगी,चलती ट्रेन में किया रेप

woman raped in tulsi express train going from mumbai to up brutality between kurla thane know matter 110212722

मुंबई। यूपी के प्रयागराज जा रही तुलसी एक्सप्रेस(Tulsi express)मे मॉडल के साथ दरिंदगी किए जाने का मामला सामने आया है चलती ट्रेन में एलटीटी से ठाणे(LTT to Thane)  के बीच अज्ञात दरिंदे ने मॉडल को बेहोश कर उसके साथ रेप किया। मॉडल ने एक महीने बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ग्वालियर जीआरपी ने एफआईआर दर्ज कराई है जिसके बाद जीरो एफआईआर दर्ज कर ठाणे जीआरपी को ट्रांसफर कर दिया है।

Advertisement

मॉडल महिला द्वारा दिए गए बयान के अनुसार 10 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनस(Lokmanya Tilak Terminus)    पर तुलसी एक्सप्रेस ट्रेन मे सवार हुई थी। ट्रेन के रवाना होने के आधे घंटे बाद महिला को बेहोश कर उसके साथ अज्ञात व्यकती द्वारा दुष्कर्म किया गया। महिला मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुचने के 39 दिन बाद 19 अप्रैल को ग्वालियर जीआरपी से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद मामला अब ठाणे जीआरपी को ट्रांसफर कर दिया गया है। ठाणे जीआरपी ने मामला दर्ज कर अब जांच शुरू कर दिया है। अभी तक की जांच मे पुलिस के पास तिलक नगर टर्मिनस सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं है और पुलिस ने तुलसी एक्सप्रेस और उसी समय स्टेशन से रवाना होने वाली दो रेलगाड़ियों की आरक्षण सूची की जांच की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मोबाइल फोन रिकॉर्ड और तकनीकी सबूत एकत्र कर रही है। सूत्रों की माने तो महिला द्वारा किए गए शिकायत को लेकर भी संदेह है क्योंकि महिला ने शिकायत मे अभी तक अपना पीएनआर नंबर भी उपबद्ध नहीं कराया है।

Advertisement

Related posts

एयर इंडिया विमान का ईंधन हुआ समाप्त,ढाई घंटे तक यात्रिय हुए परेशान

Deepak dubey

Be careful with corona: अगले दो महीने तक सावधान, अप्रैल से मई के बीच भड़केगा कोरोना, अप्रैल के पहले दिन से प्रत्येक वार्ड में शुरू होगा ‘वार रूम’

Deepak dubey

‘मनसे’ गठबंधन कर भाजपा ने उत्तर भारतीयों के जख्मों पर नमक छिड़का है- वर्षा गायकवाड, उत्तर भारतीय समाज मिलकर इस चुनाव में देंगे जवाब

Deepak dubey

Leave a Comment