मुंबई। वर्षो से खाली सिडको अध्यक्ष पद पर विधायक संजय शिरसाट(MLA Sanjay Shirsat on the post of CIDCO Chairman)को नियुक्त किए जाने के बाद गुरुवार को अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला। सिडको भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में सिडको एमडी विजय सिंघल , सह-प्रबंध निदेशक शांतनु गोयल, सह-प्रबंध निदेशक गणेश देशमुख (सह-प्रबंध निदेशक), सह-प्रबंध निदेशक दिलीप ढोले और मुख्य सतर्कता अधिकारी सुरेश मेंगडे उपस्थित थे।पदभार ग्रहण करते हुए संजय शिरसाट ने कहा कि सिडको ने राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।जल्द ही सिडको द्वारा 40 हजार घरों की लॉटरी निकालने वाली है । नगर नियोजन और विकास के क्षेत्र में सिडको की अग्रणी पहचान को बरकरार रखते हुए, नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, नैना शहर और महा-आवास योजना जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने पर जोर रहेगा। साथ ही नवी मुंबई के परियोजना प्रभावितों और आम नागरिकों के हित में फैसले लेने को प्राथमिकता दी जाएगी। हमारा लक्ष्य है कि सिडको द्वारा आम लोगों के लिए किफायती दरों पर घरों की उपलब्धता को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।इस अवसर पर सिडको के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
Cidco: विधायक संजय शिरसाट ने सिडको अध्यक्ष पद का संभाला कार्यभार
Advertisement
Advertisement
Advertisement