Joindia
मुंबईराजनीतिसिटी

BMC tree cutting penalty: पेड़ों की कटाई पर मनपा की खामोशी, जुर्माने से नहीं बचेगा पर्यावरण!

navbharat times

जो इंडिया/ मुंबई:

Advertisement
मुंबई में मनपा द्वारा किए जा रहे सड़क सीमेंटीकरण कार्य के चलते अब तक लगभग 2600 पेड़ कट चुके हैं या क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। ताजा मामला प्रभादेवी क्षेत्र का है, जहां निर्माण कार्य के दौरान 60 से अधिक पेड़ों की जड़ें नुकसानग्रस्त हो गईं। इसके लिए मनपा ने संबंधित ठेकेदार पर मात्र 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।

यह कार्य प्रभादेवी की चार सड़कों—जीवबा आत्माराम राउल मार्ग, वीर संताजी लेन, ओल्ड प्रभादेवी मार्ग और फेमस स्टूडियो लेन—पर चल रहा है। मनपा अधिकारियों के अनुसार, 35-40 वर्ष पुराने गुलमोहर, जामुन और पीपल जैसे स्वदेशी पेड़ों की जड़ें लापरवाहीपूर्वक की गई खुदाई के कारण क्षतिग्रस्त हो गईं। इससे इन पेड़ों के मानसून में गिरने का खतरा बढ़ गया है।

मनपा ने ठेकेदार को भेजे गए नोटिस में कहा है कि यह कार्य राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) के नियमों का उल्लंघन है, क्योंकि खुदाई पेड़ों के एक मीटर दायरे में की गई, जिससे उनकी जड़ों को नुकसान पहुंचा।

इससे पहले 6 मार्च को भी एक ठेकेदार पर 70 साल पुराने पेड़ को नुकसान पहुंचाने पर मात्र 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था। उसने उद्यान विभाग से अनुमति लिए बिना कार्य शुरू किया था।

Advertisement

Related posts

MSEB: गो ग्रीन योजना से बिजली बिल में छूट

Deepak dubey

Thane illegal school: ठाणे में 81 अवैध स्कूलों पर कार्रवाई, 20,000 छात्रों का भविष्य संकट में!

Deepak dubey

‘ खड्डे’ में गया तुर्भे ब्रिज, महारेल ने किया था निर्माण

Deepak dubey

Leave a Comment