जो इंडिया / नई दिल्ली। देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ( bajaj auto company ) ने अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक (Bajaj electric scooter ‘Chetak’) का एक नया और सबसे सस्ता वेरिएंट Chetak 3503 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹1.10 लाख तय की है। यह चेतक 35 सीरीज का हिस्सा है, जिसमें पहले से ही 3501 और 3502 वेरिएंट मौजूद हैं।
दमदार बैटरी और रेंज वाला Bajaj electric scooter chetak
नए चेतक 3503 में 3.5kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो IP67 रेटिंग के साथ आता है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह स्कूटर 151 किमी तक की रेंज देता है। इसमें 950W का चार्जर मिलता है, जिससे 0 से 80% तक चार्ज होने में लगभग 3 घंटे 25 मिनट का समय लगता है।

बजाज चेतक स्कूटर में फीचर्स की भरमार
Chetak 3503 में आधुनिक तकनीक के तहत कलर LCD डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक और कॉल कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, LED लाइट्स और 35 लीटर का स्टोरेज स्पेस दिया गया है। यह स्कूटर अधिकतम 63 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकता है।
बजाज स्कूटर चेतक की कीमत और उपलब्धता
बजाज चेतक 3503 की एक्स-शोरूम कीमत ₹1,10,000 रखी गई है। ग्राहक इसे बजाज की अधिकृत डीलरशिप या कंपनी की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। उम्मीद है कि इसकी डिलीवरी मई 2025 के अंत तक शुरू हो जाएगी।

Bajaj electric scooter का अन्य वेरिएंट्स से तुलना
वेरिएंट एक्स-शोरूम कीमत रेंज (किमी) टॉप स्पीड (किमी/घंटा) प्रमुख फीचर्स :
1) 3501 वेरियंट ₹1,27,243 153 73 TFT टचस्क्रीन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी
2) 3502 वेरियंट ₹1,20,000 153 73 एलसीडी डिस्प्ले, बेसिक कनेक्टिविटी
3) 3503 वेरियंट ₹1,10,000 151 63 ब्लूटूथ, एलसीडी डिस्प्ले, हिल होल्ड असिस्ट
इसे भी पढ़ें-