Joindia
मीरा भायंदरमुंबई

Naigaon-Juchandra Double Chord Line Project: 7 साल बाद नायगांव-जुचंद्रा डबल कॉर्ड लाइन को मिली मंजूरी

I0BFnZEv67kyjq32

मुंबई। नायगांव-जुचंद्रा डबल कॉर्ड लाइन परियोजना(Naigaon-Juchandra Double Chord Line Project)को आखिरकार 7 साल बाद मंजुरी मिल गई है इस 2018 में योजना बनाई गई थी, को आखिरकार केंद्र सरकार से 176 करोड़ रुपये की मंजूरी से 6 किमी लंबा कार्ड डबल लाइन मंजूरी मिल गई है। इस परियोजना का उद्देश्य उपनगरीय सेवाओं के साथ-साथ मेल ट्रेनों के संचालन को सुगम बनाना है। लेकिन सवाल यह है कि क्या यह मंजूरी कई सालों की देरी के बाद पर्याप्त है, या फिर यह एक और अधूरी योजना साबित होगी?

Advertisement

यह परियोजना वसई और पनवेल के बीच ट्रेनों की यात्रा को और आसान बनाने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही थी। वर्तमान में, लाइन बदलने की प्रक्रिया के दौरान इंजन को बदलना पड़ता है, जिससे समय और संसाधनों की बर्बादी होती है। यह नई डबल कॉर्ड लाइन इस प्रक्रिया को खत्म करने में मदद करेगी, जिससे ट्रेनों का संचालन तेज और कुशल हो सकेगा। लेकिन इतनी देरी से मिली इस मंजूरी के बावजूद क्या परियोजना अपने समय पर पूरी हो पाएगी?

बता दें की वसई से कोंकण और अन्य क्षेत्रों में जाने वाली ट्रेनों के लिए यह मार्ग बहुत महत्व रखता है। पिछले कई सालों से गणेशोत्सव के दौरान मुम्बई सेंट्रल कई स्पेशल ट्रेन कोंकण के लिए चलाई जाती है। इन ट्रेनों को वसई जाकर रूट चेंज के दौरान रिवर्स लिया जाता है। इस समय इंजन बदला जाता है। जिसके वजह से काफी समय लगता है। इसका असर उपनगरीय सेवाओं पर पड़ता है।

Advertisement

Related posts

MVA Mahamorcha: पुलिस की भारी तैयारी, तीन हजार जवान तैनात

Deepak dubey

Yellow alert issued in Mumbai due to heat: मुंबई में बढ़ता तापमान: फरवरी में ही चुभने लगी गर्मी

Deepak dubey

Pune Isis Module: आतंकियों को मिल रहा था रेलवे का फंड, लापता रेलवे क्लर्क की तलाश मे एनआईए

Deepak dubey

Leave a Comment