Joindia
क्राइमदेश-दुनियापालघर

एक किलोमीटर तक दौड़ाकर रिश्वतखोर को पकड़ा एसीबी ने

 

15 हजार की मांगी थी रिश्वत

योगेंद्र सिंह ठाकुर/पालघर
एसीबी ने फिर एक रिश्वत खोर को पकड़ा है। पालघर तालुका के चहाडे,आल्याली, शिरगाँव और मासवन के तलाठी महेश कुमार जनार्दन कचरे को सोमवार दोपहर पालघर में एसीबी की टीम ने दस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
एक मामले में कचरे ने जमीन के खाताधारक का नाम बदलने के एवज में पंद्रह हजार की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता ने पालघर एसीबी अधिकारियों से मामले की शिकायत की।पुलिस उपाधीक्षक नवनाथ जगताप, पुलिस निरीक्षक स्वपन विश्वास और विलास भोये, योगेश धरने, संजय सुतार, निशा मांजरेकर, नवनाथ भगत, दीपक सुमदा ने जाल बिछाया। लेकिन पालघर के शुक्ला कंपाउंड इलाके में दस हजार की रिश्वत लेते कचरे को पकड़े जाने का संदेह हो गया और वह भाग खड़ा हुआ। इसके बाद एसीबी की टीम ने फिल्मी स्टाइल में उसका पीछा करते हुए उसे दबोच लिया। आरोपी कचरे पर मामला दर्ज करवा कर आगे की जांच के एसीबी जुटी है।

Related posts

ताड़ी केंद्र में मामूली विवाद के चलते गवानी पड़ी युवक की जान

Deepak dubey

भाजपा अब भारतीय जनता लॉन्ड्री हो गई

vinu

आरसीएफ अलीबाग फैक्ट्री विस्फोट में 3 की मौत ,आठ घायल

Deepak dubey

Leave a Comment