Joindia
मुंबईराजनीति

Aditya Thackeray cycle track: सायकल ट्रैक को पहले बनाने में 6.5 करोड़ रुपये अब उखाड़ने में 25 करोड़ रुपये, कुल 31.5 करोड़ रुपये होगा खर्च, किसके जेब से गया? गजब की फिजूल खर्ची

232431 adithya

जो इंडिया / मुंबई:

Advertisement
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता और युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे के ड्रीम प्रोजेक्ट रहे बीकेसी के साइकिल ट्रैक को अब महायुति सरकार हटाने जा रही है। मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) ने ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए इस ट्रैक को तोड़ने की योजना बनाई है। इसके लिए लगभग 25 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, और टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

इस साइकिल ट्रैक को आदित्य ठाकरे ने मंत्री पद पर रहते हुए शुरू करवाया था। इसके निर्माण में लगभग 6.5 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। अब इसे हटाकर वहां एक अतिरिक्त लेन बनाई जाएगी, जिससे सड़क की चौड़ाई करीब 50 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है।

ट्रैफिक समस्या का हवाला
MMRDA का दावा है कि बीकेसी क्षेत्र में ट्रैफिक लगातार बढ़ता जा रहा है। सायन पुल के बंद होने के चलते अब सारा ट्रैफिक बीकेसी की ओर मोड़ा जा रहा है, जिससे कलानगर जंक्शन से भारत डायमंड बोर्स तक गाड़ियों की लंबी कतारें लग रही हैं। बीकेसी में हर दिन करीब 6 लाख लोग काम के लिए आते हैं।

MMRDA का तर्क:

यात्रा का समय 25 मिनट से घटकर 15 मिनट हो सकता है

सिग्नल पर प्रतीक्षा 10 से घटकर 7 मिनट हो जाएगी

कार्बन उत्सर्जन में 30% की कमी संभव

राजनीतिक विवाद:
इस कदम को लेकर सरकार की नीयत पर सवाल उठ रहे हैं। एक ओर जिस प्रोजेक्ट पर 6.5 करोड़ खर्च हुए, उसे हटाने में 25 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। आलोचकों का मानना है कि यह राजनीतिक द्वेष से प्रेरित निर्णय हो सकता है।

Advertisement

Related posts

MUMBAI : दहेज के लिए पत्नी को किया था आग के हवाले

Deepak dubey

‘Nashamukt Navi Mumbai Campaign’: ‘जिंदगी में कभी किसी नशे को हाथ नहीं लगाया, किसी की हिम्मत नहीं…’, क्या बोले देवेंद्र फड़णवीस

Deepak dubey

Child dies after cough syrup: मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप से बच्चों की मौत: बड़ा खुलासा, डॉक्टर निलंबित, जांच तेज

Deepak dubey

Leave a Comment