Joindia
Uncategorizedआध्यात्मसिटी

साई भक्तों के लिए खुशखबरी, पादुका को लाया जाएगा मुंबई

IMG 20220421 WA0192

श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट के सदस्य राहुल कनल ने साईबाबा के पादुका को दर्शन के लिए देश के अन्य शहरों तक ले जाने की मांग की है। संस्थान के अध्यक्ष आशुतोष काले को पत्र लिखकर कनल ने आग्रह किया है कि पूरे भारत मे बड़े शहरों में साईबाबा के पादुका को दर्शन के लिए उपलब्ध कराया जाना चाहिए। पादुका का दर्शन कर देश भर में साईबाबा के भक्तों की अभिलाषा पूरी होगी। बड़ी संख्या में साईभक्त बाबा के पादुका का दर्शन करना चाहते हैं। कनल के इस आग्रह को संस्थान के अध्यक्ष ने स्वीकार किया है और उन्हें आश्वस्त किया है कि भविष्य में इस पर उचित निर्णय लिया जाएगा।

Advertisement

मुंबई से श्री साई बाबा संस्थान ट्रस्ट के सदस्य कनल ने कहा कि संस्थान में मुंबई से एक ट्रस्टी होने के नाते मैं चाहूंगा कि साईबाबा की पादुका को भक्तों के दर्शन के लिए पहले मुंबई में लाया जाए। यह उसकी व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी मैं लेना चाहूंगा। कनल ने कहा कि निश्चित रूप से मुंबई के आसपास के लाखों भक्तों को पादुका के दर्शन के बाद बाबा आशीर्वाद देंगे।

Advertisement

Related posts

MLA Narendra Mehta’s son’s car accident:विधायक नरेंद्र मेहता के बेटे की कार का सी लिंक पर भीषण दुर्घटना 

Deepak dubey

दुबई से लाए १.६३ करोड़ का सोना, एयरपोर्ट पर दो यात्री गिरफ्तार

Deepak dubey

मनपा के रडार पर 336 सोसायटियां, आवश्यकता से अधिक पानी इस्तेमाल करने पर जारी की नोटिस

Deepak dubey

Leave a Comment