Joindia
आध्यात्मकल्याणकाव्य-कथाकोलकत्ताक्राइमखेलठाणेदिल्लीदेश-दुनियानवीमुंबईपालघरफिल्मी दुनियाबंगलुरूमीरा भायंदरमुंबईराजनीतिरोचकसिटीहेल्थ शिक्षा

संजय दत्त-रवीना टंडन ने जयपुर में देखे लेपर्ड: संजू- बोले जयपुर वाले खुशकिस्मत, उनके पास झालाना जैसा जंगल; खुली जिप्सी में जमकर की फोटोग्राफी

2gdgdfgdf 1646908561

[ad_1]

जयपुर7 घंटे पहले

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और एक्टर संजय दत्त गुरुवार को झालाना लेपर्ड सफारी पार्क पहुंचे। जहां दोनों ने जमकर फोटोग्राफी की। बॉलीवुड स्टार ने वहां मौजूद पर्यटकों के साथ सेल्फी भी क्लिक की। रवीना और संजय दत्त पिछले कुछ दिनों से जयपुर में है और फिल्म घुड़चढ़ी की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग के बीच दोनों एक्टर्स जयपुर घूम रहे हैं।

Advertisement

सफारी के दौरान संजय दत्त ने कहा कि जयपुर वाले खुश किस्मत हैं कि उनके पास झालाना जैसा जंगल है। इसके अलावा सिर्फ साउथ अफ्रीका में ही ऐसी जंगल सफारी देखी है। जहां पर दिन में लेपर्ड नजर आया।

सफारी के दौरान संजय दत्त ने कहा कि जयपुर वाले खुश किस्मत हैं कि उनके पास झालाना जैसा जंगल है। इसके अलावा सिर्फ साउथ अफ्रीका में ही ऐसी जंगल सफारी देखी है। जहां पर दिन में लेपर्ड नजर आया।

दरअसल, संजय दत्त और रवीना टंडन पिछले कुछ दिनों से फिल्म घुड़चढ़ी की शूटिंग के लिए जयपुर में है। घुड़चढ़ी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी। इसे बिनॉय गांधी डायरेक्ट कर रहे हैं। यह बिनॉय की भी पहली फिल्म है।

बता दें कि रवीना टंडन और संजय दत्त इस फिल्म से पहले केजीएफ 2 में नजर आने वाले हैं। केजीएफ 2 में संजय दत्त एक विलेन किरदार में हैं। रवीना टंडन प्रधानमंत्री का किरदार निभाती दिखेंगी। ये दोनों कलाकार करीब दो दशकों के बाद एक साथ काम कर रहे हैं। 90 के दशक में संजय दत्त और रवीना टंडन ने एक साथ कई सफल फिल्में दी थीं। फिल्म आतिश, क्षत्रिय और विजेता उन चंद फिल्मों में शामिल है।

पिंक सिटी में लेपर्ड साइटिंग के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन काफी एक्साइटेड नजर आईं। रवीना टंडन और संजय दत्त केजीएफ 2 में भी नजर आने वाले हैं।

पिंक सिटी में लेपर्ड साइटिंग के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन काफी एक्साइटेड नजर आईं। रवीना टंडन और संजय दत्त केजीएफ 2 में भी नजर आने वाले हैं।

बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने जयपुर में लेपर्ड सफारी के दौरान जमकर फोटोग्राफ क्लिक की।संजय-रवीना पिछले कुछ दिनों से जयपुर में है और फिल्म घुड़चढ़ी की शूटिंग कर रहे हैं।

बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने जयपुर में लेपर्ड सफारी के दौरान जमकर फोटोग्राफ क्लिक की।संजय-रवीना पिछले कुछ दिनों से जयपुर में है और फिल्म घुड़चढ़ी की शूटिंग कर रहे हैं।

लेपर्ड सफारी के दौरान अपने चेहरे पर 'R' लिखा फेस मास्क लगाए नजर आई एक्ट्रेस रवीना टंडन। केजीएफ 2 में संजय दत्त एक विलेन किरदार में हैं। रवीना टंडन प्रधानमंत्री का किरदार निभाती दिखेंगी।

लेपर्ड सफारी के दौरान अपने चेहरे पर ‘R’ लिखा फेस मास्क लगाए नजर आई एक्ट्रेस रवीना टंडन। केजीएफ 2 में संजय दत्त एक विलेन किरदार में हैं। रवीना टंडन प्रधानमंत्री का किरदार निभाती दिखेंगी।

संजय दत्त के साथ एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी झालाना के जंगलों में जमकर की फोटोग्राफी। 90 के दशक में संजय दत्त और रवीना ने एक साथ कई सफल फिल्में दी थीं।

संजय दत्त के साथ एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी झालाना के जंगलों में जमकर की फोटोग्राफी। 90 के दशक में संजय दत्त और रवीना ने एक साथ कई सफल फिल्में दी थीं।

बॉलीवुड स्टार्स ने लेपर्ड सफारी के दौरान वहां मौजूद स्टाफ और टूरिस्ट के साथ सेल्फी ली।

बॉलीवुड स्टार्स ने लेपर्ड सफारी के दौरान वहां मौजूद स्टाफ और टूरिस्ट के साथ सेल्फी ली।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Advertisement

Related posts

Penguin of Mumbai moved to Hyderabad, Municipal Corporation will get it in return:हैदराबाद चला मुंबई का पैंग्विन बदले में मनपा को मिलेंगे मगर, कछुआ जैसे प्राणी

Deepak dubey

उत्तरकाशी में हादसे के बाद अलर्ट पर कोंकण रेलवे, सुरंगों की सुरक्षा के लिए लिया बड़ा फैसला!

Deepak dubey

…15 महीने बाद अब खत्म होगा इंतजार, जानिए कब होंगे रामलला विराजमान

Deepak dubey

Leave a Comment