Joindia
Uncategorizedक्राइमदिल्लीदेश-दुनियामुंबईराजनीतिसिटी

रायगढ़ समुद्र किनारे संदिग्ध नाव में मिला AK- 47 ,एटीएस ने शुरू की जांच

IMG 20220818 WA0029

नवी मुंबई। रायगढ़ जिले के  हरिहरेश्वर समुद्र किनारे संदिग्ध अवस्था में एक नाव मिली है जिसमे तीन AK 47 मिला है ।जिले में अलर्ट घोषित करने के साथ ही महाराष्ट्र एटीएस और स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है ।बताया जा रहा है कि नाव ऑस्ट्रेलिया की है जो 26 जून 2022 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी ।नाव पर सवार लोगो को बचा लिया गया था ।लेकिन नाव को नहीं बचाया जा सका ।जिसके बाद नाव समुद्र की लहरों के सहारे बहते हुए किनारे तक आ गई है।

Advertisement

जानकारी अनुसार हरिहरेश्वर समुद्र किनारे मछुआरों को संदिग्ध नाव दिखाई देते ही इसकी सूचना पुलिस और कोस्ट गार्ड को दी ।इस नाव से तीन एके 47 मिलने मिलते ही पुलिस ने जिले में अलर्ट घोषित कर दिया है । नावों में कोई व्यक्ति नहीं मिला। लेकिन नावों में मिले सामान व सामग्री की जांच की जा रही है। इसकी सूचना मिलते ही कोस्ट गार्ड ,स्थानीय पुलिस और एटीएस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू किया है  वही इस नाव को लेकर जानकारी मिली हैं कि यह नाव ऑस्ट्रेलियन नागरिक के नाम पर है। नाव का नाम लेडीहोन है। यह मस्कत जा रही थी लेकिन खराब मौसम के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। कोरियन युद्धपोत ने इस नाव पर सवार कुछ लोगों को बचाया है लेकिन नाव को नहीं बचाई जा सकी और यह समुद्र की लहरों के साथ बहते हुए हरिहरेश्वर तक पहुंच गई हैं।

Advertisement

Related posts

Politics: नफरत का जहर महाराष्ट्र में कौन फैला रहा है?

dinu

Accident: तुर्भे में दसवीं के छात्र की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

Deepak dubey

तीन माह में 139 यात्रियों ने लोकल ट्रेन से गिरकर गवाई जान, बढ़ती भीड़ और एसी लोकल है मुख्य वजह

Deepak dubey

Leave a Comment