Joindia
Uncategorizedक्राइमदिल्लीदेश-दुनियामुंबईराजनीतिसिटी

रायगढ़ समुद्र किनारे संदिग्ध नाव में मिला AK- 47 ,एटीएस ने शुरू की जांच

Advertisement
Advertisement

नवी मुंबई। रायगढ़ जिले के  हरिहरेश्वर समुद्र किनारे संदिग्ध अवस्था में एक नाव मिली है जिसमे तीन AK 47 मिला है ।जिले में अलर्ट घोषित करने के साथ ही महाराष्ट्र एटीएस और स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है ।बताया जा रहा है कि नाव ऑस्ट्रेलिया की है जो 26 जून 2022 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी ।नाव पर सवार लोगो को बचा लिया गया था ।लेकिन नाव को नहीं बचाया जा सका ।जिसके बाद नाव समुद्र की लहरों के सहारे बहते हुए किनारे तक आ गई है।

जानकारी अनुसार हरिहरेश्वर समुद्र किनारे मछुआरों को संदिग्ध नाव दिखाई देते ही इसकी सूचना पुलिस और कोस्ट गार्ड को दी ।इस नाव से तीन एके 47 मिलने मिलते ही पुलिस ने जिले में अलर्ट घोषित कर दिया है । नावों में कोई व्यक्ति नहीं मिला। लेकिन नावों में मिले सामान व सामग्री की जांच की जा रही है। इसकी सूचना मिलते ही कोस्ट गार्ड ,स्थानीय पुलिस और एटीएस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू किया है  वही इस नाव को लेकर जानकारी मिली हैं कि यह नाव ऑस्ट्रेलियन नागरिक के नाम पर है। नाव का नाम लेडीहोन है। यह मस्कत जा रही थी लेकिन खराब मौसम के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। कोरियन युद्धपोत ने इस नाव पर सवार कुछ लोगों को बचाया है लेकिन नाव को नहीं बचाई जा सकी और यह समुद्र की लहरों के साथ बहते हुए हरिहरेश्वर तक पहुंच गई हैं।

Advertisement

Related posts

CM Yogi and atiq murder: अतीक अहमद की हत्या के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का यह फोटो खूब हो रहा है वायरल

dinu

PAYTM: पेटीएम में मनी लांड्रिंग से इंकार , ईडी जांच से नहीं कोई संबंध

Deepak dubey

भारत के ‘भगोड़े’ का कतर में स्वागत, FIFA WC में ‘इस्लाम का प्रचार’

Deepak dubey

Leave a Comment