Joindia
देश-दुनियाकल्याणठाणेनवीमुंबईपालघरफिल्मी दुनियामीरा भायंदरमुंबईराजनीतिरोचकसिटी

यात्रियों के विरोध के बाद सेंट्रल रेलवे ने कैंसिल की 10 एसी रेलगाड़ियां

mumbailocal1 1580325939857

मुंबई। रेलवे ने एसी लोकल चलाने के लिए सामान्य रेलवे को रद्द कर , उसके स्थान पर एसी लोकल की 10 गाड़ियों को चला रहा था । जिसके कारण यात्रियों द्वारा रोजाना विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। जिसके चलते रेलवे प्रशासन ने गुरुवार से एसी को न चलाने का फैसला किया है।

Advertisement

बतादे की हाल ही में गैर एसी लोकल ट्रेनों की जगह शुरू की गई 10 एसी लोकल ट्रेनों के खिलाफ यात्रियों के लगातार जारी विरोध को कारण सेंट्रल रेलवे ने बुधवार शाम को घोषणा की कि इन एसी ट्रेनों को गुरुवार से कैंसिल कर दिया जाएगा। उसी समय पर गैर एसी लोकल ट्रेनें चलाई जाएंगी। बदलापुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के एक बार फिर एसी लोकल ट्रेनों के विरोध में प्रदर्शन करने के तत्काल बाद सेंट्रल रेलवे के अधिकारियों ने ये घोषणा की।

सेंट्रल रेलवे ने एक प्रेस नोट में कहा कि 19 अगस्त से 10 और एसी लोकल ट्रेनें चलाई गईं थीं।यात्रियों के कई प्रतिनिधियों के रूख को देखते हुए इन ट्रेनों को 25 अगस्त से कैंसिल कर दिया गया है। इसी समय पर एसी ट्रेनों की बजाय गैर एसी ट्रेनें चलाई जाएंगी। समीक्षा करने के बाद एसी ट्रेनों को चलाए जाने के बारे में घोषणा की जाएगी।जबकि इससे पहले शुरू की गई एसी लोकल ट्रेनें अपने तय समय के हिसाब से चलेंगी।

इससे पहले मंगलवार को यात्रियों ने बदलापुर के स्टेशन मैनेजर को एक ज्ञापन देकर कहा था कि अगर CSMT से बदलापुर के लिए शाम 5.22 की एसी लोकल को कैंसिल नहीं किया जाएगा तो वे बगैर एसी टिकट के ही एसी लोकल ट्रेन में सफर करेंगे। इसके बाद कई यात्रियों ने बुधवार को बिना एसी टिकट के ही एसी लोकल ट्रेन में सफर किया।जिसके बाद टिकट चेकर ने कई लोगों पर जुर्माना लगाया। इसके बाद जब ट्रेन बदलापुर स्टेशन पहुंची तो यात्रियों ने विरोध प्रदर्शन किया और स्टेशन मास्टर का घेराव किया।

इसी तरह का विरोध प्रदर्शन कलवा रेलवे स्टेशन पर भी हुआ।शिवसेना सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे और बीजेपी के सांसद कपिल पाटिल जैसे कई जन प्रतिनिधियों ने भीड़भाड़ के समय में एसी लोकल ट्रेनों की जगह पर गैर एसी लोकल चलाए जाने की मांग की थी। जिससे नियमित यात्रियों को कोई असुविधा नहीं हो।क्योंकि इनमें से ज्यादातर एसी ट्रेनों का किराया नहीं वहन कर सकते हैं।

Advertisement

Related posts

बीमा कर्मियों ने लगाया असंवेदनशीलता का आरोप,27 जुलाई से दो दिवसीय हड़ताल, 58 हजार से अधिक कर्मचारी हड़ताल में होंगे शामिल

Deepak dubey

Gujarat dairy takeover Maharashtra: गुजरात की ड्री डेयरियों ने कब्जाया महाराष्ट्र का दूध कारोबार, शिंदे गुट के मंत्री ने जताई नाराजगी; कहा- किसानों को बहला कर छीना जा रहा है हक

Deepak dubey

खाद्य पदार्थ विक्रेता संगठनों की एफएसएसएआई के खिलाफ मुहिम में एशिया की सबसे बड़ी मंडी की ग्रोमा मार्केट ने दिया समर्थन

Deepak dubey

Leave a Comment