Joindia
देश-दुनियाकल्याणकोलकत्ताठाणेदिल्लीनवीमुंबईपालघरफिल्मी दुनियाबंगलुरूमीरा भायंदरमुंबईराजनीतिरोचकसिटी

बीजेपी संसदीय बोर्ड से नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान बाहर ,देवेंद्र फडणवीस की बढ़ी ताकत

Advertisement
Advertisement

 

नई दिल्ली।भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संसदीय बोर्ड के नए सदस्यों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी के इस संसदीय बोर्ड से नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को बाहर करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और कर्नाटक बीजेपी के कद्दावर नेता येदुरप्पा को शामिल किया गया हैं।इस नई कमिटी की घोषणा जेपी नड्डा ने की है ।

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नए संसदीय बोर्ड का गठन करते हुए बी एस येदियुरप्पा, सर्वानंद सोनोवाल, के लक्ष्मण, सुधा यादव, इकबाल सिंह लालपुरा, सत्यनारायण जटिया और बी एल संतोष को शामिल किया गया है। नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान को संसदीय बोर्ड से हटा दिया गया है। येदियुरप्पा को संसदीय बोर्ड में लाने के पीछे बीजेपी की बड़ी रणनीति दिख रही है। येदियुरप्पा का कर्नाटक में बड़ा आधार है और पार्टी उनके जरिए 2023 में फिर से सत्ता में आने की कोशिश करेगी। बीजेपी चुनाव समिति से भी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी को बाहर किया गया। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति से शिवराज सिंह चौहान, गडकरी और शहनवाज हुसैन को हटा दिया गया है।

फडणवीस की बढ़ी ताकत, चुनाव समिति में मिली जगह

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री सीएम देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी की दूसरी सबसे ताकतवर कमिटी में जगह दी गई है। इस कमिटी में राजस्थान के नेता ओम माथुर और वन मंत्री भूपेंद्र यादव को भी शामिल किया गया है। इससे देवेंद्र फडणवीस की ताकत एक बार फिर बढ़ी हैं।

बीजेपी संसदीय बोर्ड की लिस्ट
जगत प्रकाश नड्डा (अध्यक्ष)
नरेंद्र मोदी
राजनाथ सिंह
अमित शाह
बी. एस. येदयुरप्पा
सर्बानंद सोनोवाल
के. लक्ष्मण
इकबाल सिंह लालपुरा
सुधा यादव
सत्यनारायण जटिया
बी एल संतोष (सचिव)

बीजेपी चुनाव समिति
जगत प्रकाश नड्डा (अध्यक्ष)
नरेंद्र मोदी
राजनाथ सिंह
अमित शाह
बी. एस. येदयुरप्पा
सर्बानंद सोनोवाल
के. लक्ष्मण
इकबाल सिंह लालपुरा
सुधा यादव
सत्यनारायण जटिया
भूपेन्द्र यादव
देवेन्द्र फडणवीस
ओम माथुर
बीएल संतोष (सचिव)
वनथी श्रीनिवास (पदेन)

Advertisement

Related posts

शादियों का सीजन- 38 लाख शादियों से बाजार में आएंगे 4.74 लाख करोड़ रुपये

Deepak dubey

राज्य में बढ़ा अपराध, शिवसेना ने चेताया ..कहा नहीं तो सड़क पर उतरेंगे

vinu

NCP CHIF शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी, बिहार से आया कॉल

Deepak dubey

Leave a Comment