Joindia
आध्यात्मकल्याणकाव्य-कथाकोलकत्ताक्राइमखेलठाणेदिल्लीदेश-दुनियानवीमुंबईपालघरफिल्मी दुनियाबंगलुरूमीरा भायंदरमुंबईराजनीतिरोचकसिटीहेल्थ शिक्षा

बंगला बचाने के लिए राणे के पास 15 दिन: BMC ने कहा-खुद तोड़े अवैध निर्माण, नहीं तो हम गिराएंगे नारायण राणे के जुहू वाले बंगले में हुआ अवैध निर्माण

narayan rane16451645341645430846 1647320529.webp

[ad_1]

मुंबई30 मिनट पहले

कॉपी लिंकनारायण  राणे का यह बंगला मुंबई के जुहू इलाके में समुद्र किनारे बना है। - Dainik Bhaskar

Advertisement

नारायण राणे का यह बंगला मुंबई के जुहू इलाके में समुद्र किनारे बना है।

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बंगले में हुए अवैध निर्माण का मामला बड़ा होता जा रहा है। अब बृहन्मुंबई महानगर पालिक(BMC) ने राणे को एक नोटिस जारी कर बंगले में हुए अवैध निर्माण को अगले 15 दिनों में गिराने के लिए कहा है। जुहू स्थित ‘आदिष’ बंगले में हुए अवैध निर्माण की जानकारी देते हुए नोटिस में बीएमसी ने कहा है कि अगर राणे की ओर से इसे नहीं हटाया गया तो बीएमसी का ‘तोड़क दस्ता’ इसे गिराएगा।

राणे के बंगले में अवैध निर्माण किए जाने की शिकायत आने के बाद बीएमसी अधिकारियों ने पिछले महीने इस बंगले का मुआयना किया था। 4 मार्च 2022 को पालिका ने राणे परिवार को नोटिस भेज कर अवैध निर्माण को लेकर सवाल किए थे। इसके जवाब में राणे परिवार ने अपने वकील के माध्यम से निर्माण को अधिकृत होने का दावा किया था। लेकिन बीएमसी ने उस दावे को स्वीकार नहीं किया।

BMC ने अपने नोटिस में कहा है कि यह उनका आखिरी नोटिस है, इसके बाद बंगले में हुए अवैध निर्माण को सीधे तोड़ा जाएगा।

नारायण राणे ने यह दी थी सफाईमंत्री नारायण राणे ने बीएमसी के नोटिस पर पिछले दिनों सफाई देते हुए कहा था कि, साल 1991 के विकास नियंत्रण नियमों के अनुसार, 17 सितंबर 2009 को मेरे इस घर को एक प्रसिद्ध आर्किटेक्ट द्वारा पूरा किया गया था। एक इंच भी इमारत का अवैध नहीं है।

BMC द्वारा नारायण राणे को भेजा गया अंतिम नोटिस।

BMC द्वारा नारायण राणे को भेजा गया अंतिम नोटिस।

RTI एक्टिविस्ट की शिकायत पर हो रही कार्रवाईबीएमसी की कार्रवाई सूचना के अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता संतोष दौंडकर की शिकायत के बाद की जा रही है। एक्टिविस्ट ने आरोप लगाया है कि बीएमसी ने बंगले के अवैध निर्माण के संबंध में उनकी पिछली शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की है। दौंडकर ने कहा कि कोस्टल कानूनों (सीआरजेड) का उल्लंघन कर इस बंगले का निर्माण करवाया गया है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बंगला समुद्र के 50 मीटर के दायरे में बनाया गया है जो सीआरजेड नियमों का सबसे बड़ा उल्लंघन है।

संतोष दौंडकर ने कहा,’मैं 2017 से इस बंगले के खिलाफ शिकायत कर रहा हूं, लेकिन पिछले चार साल में बीएमसी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। अब उम्मीद है कि अब इस पर बीएमसी सीरियस होकर कार्रवाई करेगी।”

उद्धव ठाकरे के खिलाफ लगातार हमलावर रहा है राणे परिवार

नारायण राणे और उनका पूरा परिवार पिछले कई सालों से सीएम उद्धव ठाकरे और शिवसेना के खिलाफ हमलावर रहा है। CM को लेकर अपशब्द कहने के आरोप में राणे को एक दिन की जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। इसके आलवा केंद्रीय मंत्री राणे ने संजय राउत के खिलाफ भी हमला बोला था। ऐसे में इसे बीजेपी एक जवाबी कार्रवाई बता रही है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Advertisement

Related posts

Rebellion from BJP’s first list: भाजपा की पहली सूची ने, पार्टी में शुरू कर दी बगावत, विधायक की पत्नी ने निर्दलीय लड़ने की दी चेतावनी, कसा तंज, धृतराष्ट्र जैसी हो गई है पार्टी

Deepak dubey

4-year-old student abuse case: डीपीएस स्कूल में 4 वर्षीय छात्र का यौन शोषण, बस ड्राइवर गिरफ्तार, सीवूड्स स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में हुई शर्मनाक घटना; प्रिंसिपल पर लापरवाही का आरोप; POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज

Deepak dubey

Maharashtra crime: शादी से इंकार करना प्रेमी को पड़ा भारी, प्रेमिका ने काटा प्रेमी का गुप्तांग

Deepak dubey

Leave a Comment