Joindia
क्राइमकल्याणठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईफिल्मी दुनियामीरा भायंदरमुंबईराजनीतिरोचकसिटी

पत्नी के पुराने दोस्त ने पति को उतारा मौत के घाट

stock vector murder hand knife with blood cartoon vector and illustration hand drawn style isolated on 318458987

 

ज्वेलर्स डीजानर के हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई ।खार के वाकोला में 41 साल के एक व्यक्ति की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि आरोपित मृतक की पत्नी को फोन कर परेशान करता था। पीड़ित ने उसे इस मामले पर बात करने के लिए बुलाया था। जहां आरोपित ने व्यक्ति पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मामला वकोला थाना क्षेत्र का है। यहां रबोली के रहने वाले परवेज बशीर शेख की पड़ोसी सैय्यद अकील ने हत्या कर दी। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सैय्यद अकील मृतक की पत्नी को कॉलेज के दिनों से जानता था। पुलिस का कहना है कि वह महिला को फोन कर परेशान करता था।

जब इस बात की जानकारी बशीर शेख को हुई तो उसने आरोपित का विरोध किया। साथ ही उससे ऐसा न करने को कहा। इसके बावजूद आरोपित महिला को फोन कर प्रताड़ित करता रहा। महिला की शिकायत पर बशीर शेख ने आरोपित से बात और मामले पर चर्चा करने के लिए व्यक्तिगत तौर पर मिलने को कहा।

धारदार हथियार से किया हमला

शुक्रवार को जब परवेज बशीर शेख आरोपित से मिलने उसके मुहल्ले पहुंचा तो वहां दोनों के बीच विवाद हो गया। इस अकील ने धारदार हथियार से हमला कर परेवज को गंभीर रूप से घायल कर दिया। राहगीरों ने परवेज को अस्पताल पहुंचा और मामले की जानकारी पुलिस को दी।

302 के तहत दर्ज हुआ मुकदमा

पुलिस ने बताया कि इलाज के दौरान परवेज की मौत हो गई। वहीं आरोपित अकील को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

Related posts

Covid center scam: पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया

Deepak dubey

Fall in tomato prices: टमाटर की कीमतों में भारी गिरावट, थोक बाजार में 8 से 10 रुपये किलो

Deepak dubey

Aurum Society Independence Day Celebration: नवी मुंबई की औरम सोसायटी में अनोखे अंदाज़ में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, छोटे बच्चों के हाथों ध्वजारोहण

Deepak dubey

Leave a Comment