Joindia
क्राइमकल्याणठाणेनवीमुंबईमुंबईसिटी

ताड़ी केंद्र में मामूली विवाद के चलते गवानी पड़ी युवक की जान

Advertisement
Advertisement

नवी मुंबई । दीघा इलाके में एक ताड़ी बेचने वाले केंद्र में गुंडे की पिटाई से 20 वर्षीय राज उटेकर की मौत हो गई है। इस मामले में रबाले एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज कर गैंगस्टर सोनू पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया है।भोलानगर क्षेत्र के रहने वाले तीन दोस्त राज उटेकर, राजू सूर्यवंशी और कल्पेश पाटिल ईश्वरनगर स्थित ताड़ी बिक्री केंद्र पर आकर ताड़ी पी रहे थे। इसी दौरान इलाके का एक बदमाश सोनू पांडे अपने दोस्तों के साथ आ गया और ताड़ी केंद्र संचालकों से पैसे की मांग करने लगा। इसके बाद वह वहीं बैठ गया और ताड़ी पीने लगा।उस समय पास की टेबल पर बैठे राज उतेकर अपने दोस्तों से बात कर रहे थे तभी सोनू ने उन्हें आवाज कम करने को कहा और गाली-गलौज करने लगे। सामने शोर मचाने की धमकी देकर वह पीटने लगा। छाती और पेट पर लात मारने से राज बेहोश हो गया । उन्हें इलाज के लिए कलवा के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने उसकी जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में रबाले एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधीर पाटिल ने बताया कि आरोपी सोनू पांडेय को गुरुवार सुबह जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया गया और जब उसे न्यायालय में पेश किया गया तो उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

Advertisement

Related posts

Hostels in Marine Drive murder case: मरीन ड्राइव हॉस्टल में बलात्कार-हत्या मामला, एक तरफा प्यार मे घटना को दिया अंजाम

Deepak dubey

Dharavi:धारावी को बचाने वाली समिति में पड़ी फूट, किसकी साजिस के शिकार हुए धारावीकर?, जमकर शुरू है पोस्टर वार

Deepak dubey

NCP CHIF शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी, बिहार से आया कॉल

Deepak dubey

Leave a Comment