Joindia
कल्याणठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबईसिटी

नवी मुंबई प्रॉपर्टी एक्झिबिशन से नागरिको में निराशा, बजट वाले घरों की मांग, प्रदर्शनी में लक्जरी दोनों घरों का विकल्प

नवी मुंबई। नवी मुंबई के वाशी स्थित सिडको एक्झिबिशन सेंटर में प्रॉपर्टी एक्झिबिशन (Property Exhibition in CIDCO Exhibition Center) का आयोजन किया गया है। नवी मुंबई प्रॉपर्टी एक्झिबिशन व प्रदर्शनी का आखरी दिन था | इस प्रॉपर्टी मेले का आयोजन बिल्डर्स असोसिएशन ऑफ़ नवी मुंबई(Builders Association Of Navi Mumbai)  ने किया है। जिसमे 500 से अधिक प्रॉपर्टी बिकिर के लिए उपलब्ध है जिनकी कीमत 30 लाख से 20 करोड़ तक है ।नवी मुंबई में बीएएनएम की इस प्रदर्शनी में बजट वाले घर की मांग अधिक देखी जा रही है लेकिन यह बजट वाले घर नवी मुंबई से दूर कर्जत ,खोपोली के आस पास होने से नागरिकों में निराशा देखने मिल रहा है |

बतादे कि बीएएनएम द्वारा यह प्रदर्शनी हर आयोजित किया जाता है। जिसमे बिल्डरों, गृह-कर्ज देने वाली बैंकों व अनेक वित्तीय संस्थाओं का भी समावेश है । करीब 12,500 वर्ग मीटर में फैले इस प्रदर्शनी मेले में नवी मुंबई शहर व मनपा क्षेत्र, पनवेल शहर व मनपा क्षेत्र, उरण नगरपालिका व इसके आसपास के अनेक निवासी व व्यवसायिक परियोजनाओं को रखा गया है । इस प्रदर्शनी में नवी मुंबई के प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के आसपास वाले क्षेत्र समेत सिडको के नयना क्षेत्र तथा सिडको के प्रस्तावित दक्षिण नवी मुंबई स्मार्ट सिटी के अनेक निवासी व वाणिज्यिक प्रोजेक्ट का समवेश्स किया गया है |

बजट व लक्जरी दोनों घरों का विकल्प
BANM के सचिव हरेश छेड़ा के अनुसार इस मेगा प्रॉपर्टी मेले में निम्नतम 300 वर्गफुट से लेकर अधिकतम 10,000 वर्गफुट व इससे भी अधिक क्षेत्रफल वाले निवासी व गैर-निवासी (व्यवसायिक/वाणिज्यिक) घरों/दुकानों आदि को विक्री के लिए रखा गया था । विभिन्न सूत्रों के अनुसार सबसे सस्ते घरों के दाम निम्नतम 15 से 20 लाख रुपये रखे गए थे और उच्चवर्ग की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बड़े और आलीशान सुविधाओं वाले फ़्लैट, डुप्लेक्स व अन्य किस्म के लक्जरी घरों, वीकेंड होम्स, फार्महाउस जैसे घरों का समावेश है।

बजट होम केंद्र
आम नागरिकों के लिए सस्ते घरों का विकल्प देते हुए BANM के आयोजकों की तरफ से दर्जनों लोकेशन में से सस्ते घर चुनने की सुविधा दी गई है। बजट होम के प्रमुख ठिकानों में तलोजा, पनवेल (शहर के बाहरी क्षेत्र), करंजाड़े, सुकापुर, खारघर के बाहरी इलाकों, रोडपाली, उलवे व द्रोणागिरी जैसे क्षेत्रों का समावेश है। बजट होम के इन ठिकानों में तलोजा में सर्वाधिक कम यानी प्रति वर्गफुट करीब 4,200 रुपये से लेकर 4,600 रुपये व इससे कुछ अधिक के दाम चल रहे हैं। लक्जरी घरों के लिए नवी मुंबई के करीब आधे दर्जन उपनगर व खारघर जैसे लोकेशन का समावेश है। लक्जरी घरों के दाम प्रति वर्गफुट 10,000 रुपये व इससे अधिक चल रहे हैं।

Modi govt. 2.0 budget: चुनाव पर नजर, बजट पर दिखा असर, जानिए क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा

Related posts

मर्डर मिस्ट्री सीरीज-10: कहानी उस हाईप्रोफाइल कत्ल की जिसमें प्रेमिका ने पुराने प्रेमी के साथ मिलकर नए प्रेमी के 300 टुकड़े कर दिए

cradmin

Bageshwar dham: धीरेंद्र शास्त्री को लक्ष्य बनाया जा रहा है ?

Deepak dubey

US H1B Visa: भारतीयों को वीजा देने के लिए अमेरिका ने उठाया ‘यह’ कदम; अमेरिकी वीजा के लिए दर्ज आवेदनों की रिकॉर्ड संख्या

Deepak dubey

Leave a Comment