जो इंडिया / मुंबई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Chief Minister Devendra Fadnavis
फडणवीस ने कहा कि ‘मुंबई विदिन 59 मिनट’ का सपना अब साकार होने के करीब है। हर साल कम से कम 50 किमी मेट्रो लाइन तैयार की जाएगी, जबकि उपनगरीय ट्रेनों में भी वातानुकूलित और ऑटोमेटिक दरवाजों वाले डिब्बे जल्द शुरू होंगे।
मुख्य परियोजनाएँ और लाभ:
कोस्टल रोड: 15 अगस्त से 24 घंटे खुला, CCTV निगरानी, वॉकिंग व साइकिल ट्रैक।
SCLR केबल-स्टेड ब्रिज: 200 करोड़ की लागत से तैयार, कुर्ला से एयरपोर्ट के बीच सिग्नल-फ्री यात्रा।
मुंबई मेट्रो प्रशिक्षण संस्थान: 70 करोड़ की लागत, देश का सबसे बड़ा, मेट्रो परियोजनाओं के लिए कुशल मानव संसाधन तैयार करेगा।
मालवणी कर्मचारी आवास: 90 करोड़ की लागत, 156 आवासीय यूनिट।
कलानगर उड्डाणपुल आर्म डी: 20 करोड़ की लागत, सी-लिंक से सीधा जुड़ाव, ट्रैफिक जाम में कमी।
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुंबई का मेट्रो नेटवर्क 450 किमी से अधिक हो चुका है, जिससे पूर्व-पश्चिम कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इसे देश की आर्थिक राजधानी के सर्वांगीण विकास की दिशा में बड़ा कदम बताया।
सरकार का लक्ष्य 2028–29 तक सभी प्रमुख विकास परियोजनाओं को पूरा करने का है, साथ ही पर्यावरण-संरक्षण और आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल को प्राथमिकता दी जाएगी।