Joindia
फिल्मी दुनियामुंबई

Poonam Dhillon love story: सुनील दत्त से शादी करने की इच्छा, सलमान खान पर क्रश; 63 साल की उम्र में भी सिंगल हैं पूनम ढिल्लन, जानें मिस यंग इंडिया से लेकर बॉलीवुड स्टार बनने तक का सफर

IMG 20250811 WA0028

जो इंडिया / मुंबई: (Poonam Dhillon love story)

Advertisement

पूनम ढिल्लन बॉलीवुड (Poonam Dhillon) की उन अदाकाराओं में से एक हैं, जिन्होंने फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ, क्रश और अफवाहों के कारण भी खूब सुर्खियां बटोरीं। 1978 में मिस यंग इंडिया (Miss Young India in 1978)  का खिताब जीतने के बाद उनकी किस्मत चमक उठी और मशहूर फिल्ममेकर यश चोपड़ा की नज़र उन पर पड़ी। उन्होंने ‘त्रिशूल’ (1978) में पूनम को पहला ब्रेक दिया। सचिन पिलगांवकर के साथ उनका गाना “गपूची गपूची गम गम” हिट हुआ। अगले ही साल ‘नूरी’ (1979) में फारुख शेख के साथ लीड रोल मिला और फिल्म सुपरहिट साबित हुई। इसी दौरान यश चोपड़ा और पूनम ढिल्लन के बीच नज़दीकियों की अफवाहें उड़ीं, लेकिन पूनम ने उन्हें सिर्फ गॉसिप बताया।

1984 में ‘लैला’ फिल्म की शूटिंग के दौरान पूनम ढिल्लन ने सुनील दत्त से मज़ाक में कहा था, “अगर आप थोड़े युवा होते, तो मैं आपसे शादी कर लेती।” यह किस्सा इंडस्ट्री में खूब चर्चा का विषय बना।

पूनम ने एक इंटरव्यू में यह भी स्वीकार किया था कि उन्हें सलमान खान पर खास क्रश था। उन्होंने कहा था कि सलमान उम्र में उनसे तीन साल बड़े हैं, लेकिन बहुत क्यूट हैं। इसके बाद सलमान और पूनम के रिश्ते को लेकर भी अफवाहें फैलने लगीं।

1988 में पूनम ने फिल्म प्रोड्यूसर अशोक ठकेरिया से शादी की। उनके दो बच्चे हैं – बेटी पलोमा और बेटा अनमोल। लेकिन शादी सिर्फ 9 साल चली और फिर उनका तलाक हो गया। आज 63 साल की उम्र में पूनम ढिल्लन सिंगल हैं और अपनी जिंदगी का आनंद ले रही हैं।

फिल्मों के अलावा पूनम ढिल्लन शिक्षा, पर्यावरण और महिला सशक्तिकरण जैसे सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय हैं। वह ‘बिग बॉस 3’ में भी नज़र आ चुकी हैं और आज भी टीवी व स्टेज शो में सक्रिय हैं।

Advertisement

Related posts

मुंबई से मंडवा वॉटर टैक्सी @ 400 रुपए

vinu

फिल्म इंडस्ट्री में आईपी का हिस्सा बनना एक सपने के सच होने जैसा -अभिनेत्री शरवरी

Deepak dubey

अस्पताल मे तड़पते रहे जच्चा बच्चा ,डॉक्टर कर रहे थे मौज, पिता की वेदना एफआईआर मे  दर्ज, अस्पताल के डीन और एक डॉक्टर को बनाए आरोपी 

Deepak dubey

Leave a Comment