जो इंडिया / मुंबई: (Chinese investment in Paytm ends)
भारत की अग्रणी डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम (Paytm) से अब चीन की पूरी तरह से निकासी हो चुकी है। चीनी अरबपति जैक मा के एंट ग्रुप (Ant Group) ने पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) में अपनी बची हुई 5.84% हिस्सेदारी भी बेच दी है। इस सौदे में एंट ग्रुप को भारी घाटा झेलना पड़ा, जिसका आंकलन 15,700 करोड़ रुपये से अधिक का है।
एंट फाइनेंशियल ने अपनी यह हिस्सेदारी 3,803 करोड़ रुपये में बेची है। यह सौदा ₹1,020 प्रति शेयर की दर से हुआ, जबकि उस दिन एनएसई पर पेटीएम का भाव ₹1,078.20 था। यानी कंपनी को अपने शेयर बाज़ार मूल्य से 5.4% कम कीमत पर सौदा करना पड़ा।
एंट फाइनेंशियल ने वर्ष 2015 में पेटीएम में 27.9% हिस्सेदारी (18.33 करोड़ शेयर) के लिए लगभग 33,600 करोड़ रुपये का भारी निवेश किया था। उस समय एक शेयर की कीमत ₹1,833.3 थी। लेकिन नवंबर 2021 में IPO आने के बाद शेयर की कीमतों में गिरावट शुरू हो गई और कंपनी ने कई चरणों में अपनी हिस्सेदारी बेचनी शुरू की।
अब तक एंट फाइनेंशियल को अपने निवेश से कुल 17,838 करोड़ रुपये की वापसी मिली है, जिससे उन्हें 15,765 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। यह भारत में विदेशी निवेशकों के लिए एक चेतावनी स्वरूप मिसाल बन गई है।
विजय शेखर शर्मा की हिस्सेदारी और नियंत्रण:
Paytm के संस्थापक विजय शेखर शर्मा और उनके परिवार की नीदरलैंड्स स्थित कंपनी Resilient Asset Management BV के पास अब One97 में 97% हिस्सेदारी है। इसके अलावा हांगकांग की सैफ पार्टनर्स के पास 15.34% हिस्सेदारी बनी हुई है जो जून 2025 तक वैध है।