जो इंडिया / मुंबई:
यह घटना सुबह तब हुई जब बेस्ट की 138 नंबर की डबल डेकर बस छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से मंत्रालय के लिए रवाना हुई। यात्रियों से भरी बस जैसे ही सिद्धार्थ कॉलेज के पास पहुंची, तभी अचानक हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सड़क पर खुले गटर के ढक्कन पर बस का अगला पहिया चढ़ गया, जिससे ढक्कन टूटकर बस के नीचे फंस गया। इसके चलते बस की बैटरी में शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारी से आग लग गई।
कुछ ही सेकंड में आग ने बस के निचले हिस्से को अपनी गिरफ्त में ले लिया। धुंआ और लपटें उठती देख बस में बैठे यात्री घबरा गए। कुछ यात्रियों ने एमरजेंसी एग्जिट से निकलकर जान बचाई तो कई लोगों ने खिड़कियों से कूदकर बाहर निकलने की कोशिश की। चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
बस रुकते ही ड्राइवर और कंडक्टर ने तुरंत दरवाजे खोल दिए और लोगों को उतरने में मदद की। दमकल विभाग को सूचना मिलते ही मौके पर तीन गाड़ियां पहुंचीं और करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
सौभाग्य से इस हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आईं और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।
स्थानीय लोगों ने बीएमसी और बेस्ट प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि खराब सड़कों और लापरवाह रखरखाव की वजह से ऐसे हादसे हो रहे हैं। प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं