Joindia
नवीमुंबईबिजनेससिटी

Navi Mumbai hotel owners protest: “होटल व्यवसाय पर अन्यायकारी करवृद्धि रद्द करें, अन्यथा आंदोलन होगा” – नवी मुंबई होटल ओनर्स असोसिएशन का सरकार को अल्टीमेटम

IMG 20250707 WA0033

जो इंडिया / नवी मुंबई। राज्य सरकार द्वारा होटल व परमिट  (Hotels and Permits by State Government

Advertisement
) बार व्यवसायियों पर लागू की गई नई करप्रणाली और दरवृद्धि के विरोध में नवी मुंबई होटल ओनर्स असोसिएशन (Navi Mumbai Hotel Owners Association) ने सरकार को आंदोलन की चेतावनी दी है। सोमवार को नेरुल में आयोजित बैठक में अध्यक्ष दयानंद शेट्टी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि यह अन्यायकारक दरवृद्धि वापस नहीं ली गई, तो राज्यभर के होटल मालिक, परमिट रूम संचालक और ग्राहक सड़कों पर उतरकर लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करेंगे।

“मद्य उद्योग संकट में, सरकार कर का बोझ और बढ़ा रही है”

बैठक में दयानंद शेट्टी ने कहा कि राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने राजस्व बढ़ाने के नाम पर खुदरा बिक्री क्षेत्र पर अन्यायपूर्ण नीति लागू की है। इस निर्णय का होटल व्यवसाय पर गंभीर असर हुआ है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि होटल व्यवसाय को औद्योगिक दर्जा प्राप्त होने के बावजूद न तो कोई रियायत मिलती है, न ही व्यवसायिक सहूलियतें।

अधिकारियों से मार्गदर्शन लिए बिना लिया गया निर्णय – महेश शेट्टी

संघ के उपाध्यक्ष जयप्रकाश शेट्टी और सरचिटणीस महेश शेट्टी ने बताया कि सरकार ने न तो होटल उद्योग के प्रतिनिधियों से चर्चा की, न ही किसी को विश्वास में लिया। अचानक की गई करवृद्धि का सीधा असर होटल मालिकों के साथ-साथ ग्राहकों पर भी हो रहा है। यह निर्णय आर्थिक रूप से पहले से जूझ रहे उद्योग को और संकट में डाल रहा है।

बैठक में पारित प्रमुख रूप से मांग किया गया कि वार्षिक उत्पादन शुल्क में की गई वृद्धी रद्द की जाए, मूल्यवर्धित कर (VAT) को तुरंत हटाया जाए,परमिट रूम के सीमांकन और परमिट नियमों में शिथिलता लायी जाए,कर निर्धारण में जनसंख्या व व्यावसायिक क्षमता का विचार हो, उत्पादन शुल्क पहले बिक्री चरण में ही कम दर से लागू किया जाए और होटल व्यवसायियों से चर्चा कर नीति निर्माण करने की मांग किया गया । इस दौरान मंच पर अध्यक्ष दयानंद शेट्टी, उपाध्यक्ष जयप्रकाश शेट्टी, सरचिटणीस महेश शेट्टी, खजिनदार मोहन गौड़ा के अलावा माजी अध्यक्ष रविंद्र शेट्टी, झोनल उपाध्यक्ष डॉ. शिवा मुडीगेरे (वाशी), माजी अध्यक्ष शाम एन. शेट्टी सहित नवी मुंबई और पनवेल के होटल व बार मालिक उपस्थित थे।

Advertisement

Related posts

साकेत महायज्ञ-पूर्णाहुति में लगा भक्तों का तांता ,विदेशों से पधारे भक्त, सांस्कृतिक संध्या में बही भक्ति रस की धारा

Deepak dubey

फडणवीस का सबसे बड़ा आरोप: पूर्व सीएम ने कहा-भाजपा नेताओं के खिलाफ रची जा रही है साजिश, 125 घंटे का वीडियो सीबीआई को सौंपा, गृहमंत्री बोले-जल्द देंगे जवाब

cradmin

World sleep day : विश्व नींद दिवस मनाने के लिए ड्यूरोफ्लेक्स बना भारत का सबसे स्लीपी पेज

Deepak dubey

Leave a Comment