Joindia
क्राइममुंबई

Mumbai Drugs Racket: मुंबई में विदेशी ड्रग्स माफिया की बढ़ती सक्रियता: डेढ़ करोड़ की कोकेन के साथ नाइजीरियन महिला गिरफ्तार, 21.55 करोड़ की हाइड्रो कैनबिस भी बरामद

p Cocaine worth 15 71 crore seized from Kenyan pa 1747420856160

जो इंडिया / मुंबई:

Advertisement
मुंबई एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करों (International drug smugglers) के निशाने पर है। पुलिस की सतर्कता के बावजूद विदेशी नागरिक मुंबई में भारी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी (Drug trafficking) को अंजाम दे रहे हैं। बीते दो दिनों में हुई दो बड़ी कार्रवाइयों ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था और ड्रग्स नेटवर्क की गंभीरता को उजागर कर दिया है।

दिल्ली से मुंबई कोकेन पहुंचाने आई नाइजीरियन महिला गिरफ्तार
सोमवार को वर्सोवा पुलिस को खुफिया जानकारी मिली कि अंधेरी पश्चिम के ओल्ड म्हारा कॉलोनी में कोकेन की डिलीवरी होने वाली है। इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से 34 वर्षीय नाइजीरियन महिला को गिरफ्तार किया। महिला के बैग से 418 ग्राम वज़न के 30 कोकेन कैप्सूल बरामद हुए, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ 40 लाख रुपये बताई जा रही है।
प्राथमिक पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया कि वह दिल्ली से मुंबई ड्रग्स पहुंचाने आई थी और उसका संपर्क एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह से है।

जोगेश्वरी के होटल से दो इंडोनेशियाई नागरिक गिरफ्तार, भारी मात्रा में हाइड्रो कैनबिस जब्त
पिछले शनिवार को ओशिवारा पुलिस ने जोगेश्वरी पश्चिम इलाके के एक होटल में छापा मारकर दो इंडोनेशियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 21.55 किलोग्राम हाइड्रो कैनबिस बरामद हुई, जिसकी अनुमानित अंतरराष्ट्रीय कीमत 21.55 करोड़ रुपये है। यह अब तक की सबसे बड़ी जब्ती में से एक मानी जा रही है।

मुंबई में सक्रिय ड्रग्स नेटवर्क की चिंता
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुंबई में अंधेरी पश्चिम, कुर्ला, मीरा रोड, गोवंडी और मुंब्रा जैसे इलाके लंबे समय से ड्रग्स तस्करी के अड्डे बने हुए हैं। इन इलाकों में देश-विदेश से जुड़े ड्रग्स नेटवर्क के सदस्य सक्रिय हैं, जो न केवल युवाओं को निशाना बना रहे हैं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं।

पुलिस की अपील और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाने में दें। गिरफ्तार विदेशी नागरिकों से पूछताछ जारी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

Advertisement

Related posts

जारी है ऑपरेशन गंगा: 182 भारतीयों को लेकर रोमानिया से कुवैत होते हुए मुंबई पहुंचा विमान, अपनों से मिल फूट-फूट कर रोए परिजन

cradmin

Drug Addiction: नशे में फंसकर दम तोड़ता गरीब का बचपन

Neha Singh

people died due to heatstroke : महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार के दौरान तेज धुप से 11 लोगो की मौत,100 से अधिक गंभीर

Deepak dubey

Leave a Comment