जो इंडिया / नवी मुंबई : कोपरखैरने पुलिस स्टेशन (Koparkhairane Police Station

चलाया जा रहा था। पुलिस ने इस छापेमारी में हुक्का नल, फ्लेवर युक्त तंबाकू, चार हुक्का गड़े, हुक्का पाइप, तंबाकू-पानी की बोतलें और अन्य आवश्यक सामग्री जब्त की, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹1.5 करोड़ आंकी गई है।
पुलिस ने मौके पर मौजूद तीन लोगों—कैफे संचालक हेमंत पंडित, उनके सहयोगी नदा झुमानी और एक अन्य कर्मचारी—को हिरासत में लिया है। इन तीनों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम और सिगरेट व तंबाकू उत्पाद अधिनियम (COTPA) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वरिष्ठ निरीक्षक औदुंबर पाटील ने बताया कि नागरिकों की शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि ताज कैफे में रोजाना सैकड़ों ग्राहकों को अवैध हुक्का परोसा जाता था, जिससे न केवल युवाओं में नशे की लत बढ़ रही थी बल्कि यह कानून का भी घोर उल्लंघन था।
इस छापेमारी के बाद पुलिस ने कैफे को सील कर दिया है और सभी जब्त सामग्री को कोर्ट में सबूत के रूप में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह राज्य में अब तक की सबसे बड़ी हुक्का जब्ती मानी जा रही है, जिससे कोपरखैरने पुलिस का नाम एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है।
औदुंबर पाटील ने कहा कि शहर में अवैध नशा कारोबार के खिलाफ कार्रवाई और भी तेज की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें। इस अभियान का उद्देश्य नवी मुंबई को नशा मुक्त बनाना है।