Joindia
मुंबईराजनीतिसिटी

Ajit Pawar CM ambition: मुख्यमंत्री बनने की ख्वाहिश अब जुबां पर: अजित पवार की टीस पर शिंदे गुट का तंज”

1200 675 19685251 thumbnail 16x9 devendra fadnavis on ajit pawar

जो इंडिया / मुंबई:

Advertisement
 तीन बार उपमुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल चुके अजित पवार अब खुलकर मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं। हाल ही में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “मुझे भी लगता है कि मैं मुख्यमंत्री बनूं, लेकिन हो नहीं पा रहा है। कभी न कभी वह अवसर जरूर आएगा।”

इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में नई हलचल पैदा हो गई है। अजित पवार की यह स्वीकारोक्ति केवल उनकी व्यक्तिगत भावना नहीं, बल्कि सत्ता की उस गहराई को भी दर्शाती है जहाँ लंबे समय से वे नंबर दो की भूमिका में अटके हुए हैं।

शिंदे गुट ने ली चुटकी, कहा— ‘सपना रह जाएगा सपना’

अजित पवार के इस बयान को शिंदे गुट ने हल्के में नहीं लिया। पार्टी के विधायक भरत गोगावले ने तुरंत चुटकी ली, “यह राजनीति है, कब कौन कहाँ होगा, कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन अजित पवार का सपना शायद सपना ही रह जाए।”

गोगावले ने व्यंग्य करते हुए कहा कि शायद अजित पवार ने किसी ज्योतिष को हाथ दिखाया होगा। “अब तो मुझे भी उनसे पूछना पड़ेगा कि वह कौन ज्योतिष है जिसने मुख्यमंत्री बनने का आश्वासन दिया,” उन्होंने तंज कसते हुए कहा।

महिला सीएम की बात से शुरू, खुद की चाहत पर खत्म

कार्यक्रम के दौरान अजित पवार ने पहले कहा कि महाराष्ट्र को एक महिला मुख्यमंत्री मिलनी चाहिए, लेकिन बात घुमते-घुमते खुद उनके मुख्यमंत्री बनने की इच्छा तक जा पहुँची। उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि क्या यह सत्ता में हिस्सेदारी को लेकर जारी खामोश संघर्ष की सार्वजनिक अभिव्यक्ति है?

पार्टी कार्यकर्ता पहले से कर रहे थे मांग

यह कोई पहली बार नहीं जब अजित पवार के लिए मुख्यमंत्री पद की मांग उठी हो। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के कई नेता और कार्यकर्ता समय-समय पर यह मांग उठा चुके हैं, लेकिन अब खुद अजित पवार द्वारा यह इच्छा जताना इस संघर्ष को नया मोड़ दे सकता है।

Advertisement

Related posts

Charitable hospital scam Maharashtra: धर्मार्थ के नाम पर धोखा! सरकारी लाभ लेकर गरीबों को ठग रहे अस्पताल, राकांपा ने की सख्त कार्रवाई की मांग

Deepak dubey

चुनावों में प्रलोभन देने वालों के खिलाफ हो एक्शन:कैट

Deepak dubey

मजदूर बन रहे गोल्ड स्मगलर, एयरपोर्ट से 32 करोड़ की गोल्ड जब्त

vinu

Leave a Comment