जो इंडिया / मुंबई: उत्तर भारतीय संघ भवन, बांद्रा (पूर्व) (North Indian Association Building, Bandra (East) में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सैकड़ों लोगों ने स्वर्गीय दुर्गेश सिंह को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। दुर्गेश सिंह, जो डॉ. हरिवंश सिंह के छोटे पुत्र थे, का 15 मार्च को निधन हो गया था। इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों के गणमान्य व्यक्तियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और श्रद्धासुमन अर्पित किए।
सभा में पूर्व मंत्री सचिन अहिर, विधायक राज हंस सिंह, पूर्व विधायक रमेश सिंह, पूर्व मंत्री चंद्रकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ नेता रामबक्स सिंह, उत्तर भारतीय संघ के अध्यक्ष संतोष आरएन सिंह, उद्योगपति शारदा प्रसाद सिंह, रत्नेश सिंह, जय प्रकाश सिंह, बाल्मीकि समाज के नेता सतपाल सिंह पिहवाल, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मुंबई के अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह, उदय प्रताप सिंह और दयाशंकर सिंह सहित कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं।
सभा में मौजूद सभी गणमान्य व्यक्तियों ने स्व. दुर्गेश सिंह के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। रमेश सिंह, जो शाहगंज के विधायक और दुर्गेश सिंह के बड़े भाई हैं, ने इस क्षति को अपूरणीय बताते हुए कहा कि,
“दुर्गेश हमारे परिवार का ही नहीं, बल्कि समाज का भी अभिन्न हिस्सा थे। उनके जाने से जो खालीपन आया है, उसे भरना असंभव है।”
श्रद्धांजलि सभा के दौरान भजन संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें सुप्रसिद्ध गायक सुरेश शुक्ला ने अपने मधुर भजनों से माहौल को भावनात्मक बना दिया। उपस्थित लोगों ने भजन-कीर्तन के माध्यम से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
डॉ. हरिवंश सिंह ने श्रद्धांजलि सभा में शामिल सभी गणमान्य व्यक्तियों और उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी शुभचिंतकों और समर्थकों का धन्यवाद देते हुए कहा कि समाज द्वारा व्यक्त की गई संवेदनाएं उनके परिवार के लिए संबल का कार्य करेंगी।
