Joindia
मुंबईसिटी

Mumbai local train delay: लोकल के पहिये से निकलने लगा धुंआ, ड्राइवर ने दिखाई चतुराई, कुर्ला में अफरा तफरी के बीच बड़ी दुर्घटना होने से बची

vasai station rescue

ज्योति दुबे

जो इंडिया / मुंबई : बुधवार को शाम करीब 7 बजे के आसपास सीएसएमटी – पनवेल ट्रेन में कुछ तकनीकी खराबी आ गई। यह खराबी पीक समय में हुई, जिससे हार्बर रेलवे की ट्रेनों का संचालन लगभग 25-30 मिनट की देरी हुई। खराबी के कारण वाशी और पनवेल की ओर जाने वाली लोकल ट्रेनें एक के बाद एक खड़ी हो गईं, जिससे दिनभर की थकान के बाद इस उमस में घर लौट रहे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मध्य रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, शाम करीब 6 बजकर 57 मिनट पर सीएसएमटी से पनवेल की ओर जा रही लोकल ट्रेन में वडाला स्टेशन के पास कुछ तकनीकी समस्या आ गई। मोटरमैन को ट्रेन के पहियों के पास तकनीकी समस्या दिखाई दी, जिसके बाद किसी भी संभावित दुर्घटना को रोकने के लिए लोकल को धीमी गति से चलाकर कुर्ला स्टेशन तक लाया गया। इसके बाद इस लोकल को कुर्ला से पनवेल की ओर न भेजकर कुर्ला स्टेशन पर रद्द कर कुर्ला यार्ड में भेज दिया गया। इस वजह से पीछे आने वाली लोकल ट्रेनों का शेड्यूल प्रभावित हुआ और लोकल 25-30 मिनट की देरी से चली। कई ट्रेनें खराबी के कारण एक के पीछे एक खड़ी हो गईं। व्यस्त समय में आई इस खराबी के कारण हार्बर रेलवे स्टेशनों और लोकल ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई।

Advertisement

Related posts

मनसे के लाउडस्पीकर विवाद के बीच: नितिन गडकरी से घर जाकर मिले राज ठाकरे, केंद्रीय मंत्री ने कहा-यह राजनीतिक नहीं पारिवारिक मुलाकात है

cradmin

Central Chief Election Commissioner Rajiv made a strict plan for voters: पारदर्शक और निर्भय वातावरण में होगी विधानसभा चुनावों की तैयारी, केंद्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का मतदाताओं से मतदान बढ़ाने का आह्वान

Deepak dubey

केवल चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने से…, जितेंद्र आव्हाड ने केंद्र सरकार की आलोचना की

Deepak dubey

Leave a Comment