जो इंडिया : (kalyug) देशभर में हाल ही में घटी कुछ चौंकाने वाली घटनाओं ने वैवाहिक रिश्तों की वास्तविकता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मेरठ की ‘कातिल मुस्कान’ द्वारा पति की हत्या कर 15 टुकड़ों में काट देने की घटना हो या रीवा में पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पति का इंस्टाग्राम पर लाइव सुसाइड करना—हर घटना ने सामाजिक रिश्तों को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
ताजा मामला बेंगलुरु से सामने आया है, जहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति ने अपनी पत्नी पर सेक्स के बदले पैसे मांगने का गंभीर आरोप लगाया है। पति का दावा है कि पत्नी उससे शारीरिक संबंध बनाने के बदले ₹5000 की मांग करती है और पैसे न देने पर सुसाइड की धमकी देती है।
पीड़ित पति के मुताबिक, शादी से पहले भी पत्नी और उसकी मां ने ₹3 लाख की डिमांड की थी, जो उसने खुशी-खुशी पूरी कर दी थी। लेकिन शादी के बाद से हालात बिगड़ते चले गए। परेशान होकर पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
हालांकि, पत्नी का पक्ष कुछ और है। उसका आरोप है कि पति और ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते हैं और ठीक से खाना भी नहीं देते। पत्नी ने पति के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
इन घटनाओं ने समाज में वैवाहिक रिश्तों की स्थिति को लेकर गहरी चिंता पैदा की है। सवाल यह है कि क्या अब पति-पत्नी के रिश्ते में भी सौदेबाजी हावी होती जा रही है? क्या प्यार और समझदारी की जगह अब लेन-देन और मोलभाव ने ले ली है?
विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटनाएं सिर्फ व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और मूल्यों पर भी चोट कर रही हैं। विवाह जैसे पवित्र रिश्ते में जब ‘शर्तें’ और ‘डील’ घुसने लगें, तो न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरा समाज डगमगाने लगता है।
Read this story-:
2) – महाराष्ट्र में खेती का संकट! पांच साल में 3.25 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि हुई कम