Joindia
देश-दुनिया

earthquake: 6.8 तीव्रता का आया भूकंप, 32 लोगों की मौत और 38 घायल, हिल गया तिब्बत

earthquake7 650 042515101251

earthquake: मंगलवार सुबह तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के शिगात्से शहर में 6.8 तीव्रता के भूकंप ने डिंगरी काउंटी को झकझोर दिया। स्थानीय आपदा राहत मुख्यालय के अनुसार, यह भूकंप सुबह 9:05 बजे आया।

Advertisement

राज्य द्वारा संचालित समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि इस भूकंप में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है और 38 लोग घायल हुए हैं। भूकंप का केंद्र 28.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.45 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था। शिन्हुआ के मुताबिक, स्थानीय सरकारी अधिकारी नजदीकी कस्बों से संपर्क कर नुकसान का आकलन कर रहे हैं और हताहतों की जानकारी जुटा रहे हैं। 6.8 तीव्रता का भूकंप काफी शक्तिशाली माना जाता है और यह गंभीर नुकसान पहुंचाने में सक्षम है।

चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी। भूकंप ने हिमालय के उत्तरी क्षेत्रों को झकझोर दिया और इसका असर नेपाल, भूटान और भारत में भी महसूस किया गया।

यह क्षेत्र लगभग 8 लाख लोगों का घर है और शिगात्से के प्रशासन के अधीन है। यह पनचेन लामा, जो तिब्बती बौद्ध धर्म के एक प्रमुख धार्मिक व्यक्ति हैं, का पारंपरिक केंद्र भी है।

डिंगरी के गांवों में भूकंप के दौरान जोरदार झटके महसूस किए गए। इसके बाद 4.4 तीव्रता तक के कई आफ्टरशॉक भी आए। सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में ल्हात्से कस्बे में दुकानें गिरती और मलबा सड़कों पर बिखरा हुआ दिखा।

 

इसे भी पढ़े –

1 –Torres company: 3 लाख लोगों से 500 करोड़ की ठगी, टोरेस कंपनी का मालिक फरार

2- crimes against women: पिछले दस वर्षों में 75 प्रतिशत बढ़ी महिला अत्याचार के मामले

 

An earthquake of magnitude 6.8 struck Tibet, resulting in the death of 32 people and leaving 38 injured. The earthquake has caused significant devastation in the region.

Advertisement

Related posts

एसएसपी के ट्रांसफर आदेश का नहीं हो रहा अनुपालन, नई तैनाती वाले स्थान पर ना जाकर पुरानी जगहों पर दे रहे सेवा

Deepak dubey

एमपीएससी पाठ्यक्रम में बदलाव 2025 से लागू करने की आप युवा अघाड़ी की मांग

Deepak dubey

फर्जी कॉल सेंटर से योगी आदित्यनाथ को मिली थी धमकी

Deepak dubey

Leave a Comment